इस टूर में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस टूर में जाने वाले यात्री पहले दिन होटल में रात भर रुकने के बाद दूसरे दिन पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र और स्वयंभूनाथ स्तूप के दर्शन करेंगे। इसके बाद मनोकामना मंदिर जाएंगे। इसके अगले दिन सूर्योदय के समय हिमालय को देखने के लिए सुरंगकोट की सुबह सैर कराई जाएगी, जिसके बाद यात्री बिन्ह्यबासिनी मंदिर, डेविल्स फॉल और गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कर सकेंगे। अब अगले दिन यात्री काठमांडू लौटेंगे, जहां वह घूम सकेंगे। इसके अगले दिन वहां से वापस आने के लिए फ्लाइट रहेगी।
ऑक्यूपेंसी के हिसाब से तय होगा टूर पैकेज का किराया
नेपाल टूर पैकेज का किराया ऑक्यूपेंसी के हिसाब से तय होगा, जिसमें सिंगल ऑक्यूपेंसी पैकेज की कीमत 46,900 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी 38,700 रुपए, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 38,400 रुपए, चाइल्ड (02-11 साल) एक्सट्रा बेड के साथ 37,700 रुपए और चाइल्ड (02-11 साल) एक्सट्रा बेड के बिना 32,600 रुपए है।