scriptसस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आई उछाल, चेक करें आज के रेट | Gold rates today fall from 9-month highs, Silver Price Rises | Patrika News
कारोबार

सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आई उछाल, चेक करें आज के रेट

शादी के सीजन में एक तरफ जहां सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ती दिखाई दे रही है। वहीं इस खबर आई है कि सोने के दाम में एक तरफ जहां गिरावट आई है तो दूसरी तरफ चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला है। चलिए जानते हैं आज भारत के अलग-अलग शहरों में किस दाम पर मिल रहा है सोना-चांदी।

Dec 12, 2022 / 04:16 pm

Archana Keshri

Gold rates today fall from 9-month highs, Silver Price Rises

Gold rates today fall from 9-month highs, Silver Price Rises

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 12 दिसंबर को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत में उछाल आया है। सर्राफा बाजार में सोना आज 53,898 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, वहीं चांदी महंगी होकर 66,770 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 49,900 प्रति 10 ग्राम हो गई है, तो 24 कैरेट सोने की कीमत 54,330 प्रति ग्राम हो गई है। सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने-चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया।
 


सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56,254 रुपए प्रति 10 ग्राम से 2356 रुपए सस्ता रह गया है। हालांकि चादी दो साल पहले के सबसे हाईरेट से अब काफी नीचे आ गया है। चांदी का अब तक का सबसे हाईएस्ट रेट 76008 रुपए प्रति किलो रही है, जिस हिसाब से अब वह 9238 रुपए सस्ती हो गई है।
 


अक्टूबर के महीने में सोने की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल आया था। लेकिन शादियों के सीजन के बीच कीमत में उम्मीद के अनुसार तेजी नहीं देखी जा रही। हालांकि इससे पहले नवंबर में सोने का रेट 2600 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा चढ़ गया था।

अहमदाबाद – ₹55,615
अमृतसर – ₹55,055
बेंगलुरु – ₹55,480
भोपाल – ₹55730
चेन्नई – ₹55,600
कोयंबटूर – ₹55,510
दिल्ली – ₹55,680
फरीदाबाद – ₹55,680
गुरुग्राम – ₹55,630
हैदराबाद – ₹55,565
जयपुर – ₹55,555
कानपुर – ₹55,525
कोची – ₹55,605
कोलकाता – ₹55,550
लखनऊ – ₹55,540
मदुरई – ₹55,550
मेरठ – ₹55,510
मुंबई – ₹55,500
विशाखापट्टनम – ₹55,630
 


अहमदाबाद – ₹73000
बेंगलुरु – ₹72800
चेन्नई – ₹72800
कोयंबटूर – ₹72800
दिल्ली – ₹69000
हैदराबाद – ₹72800
जयपुर – ₹69000
कोलकाता – ₹69000
लखनऊ – ₹72800
मदुरई – ₹72800
मुंबई – ₹69000
विशाखापट्टनम – ₹72800

यह भी पढ़ें

आम आदमी को बड़ा झटका! महंगा हो गया आटा-चावल और दालें, 1 महीने में 5% बढ़ें भाव

Hindi News / Business / सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आई उछाल, चेक करें आज के रेट

ट्रेंडिंग वीडियो