मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब से अमरीकी मौद्रिक नीति सख्त की गई है तब से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गिरावट जारी है। मार्च महीने में 2,000 डॉलर के निशान को पार करने के बाद से सोने की कीमतों में 350 डॉलर से अधिक की गिरावट आई है।
आम तौर पर त्योहार के मौके पर सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ातरी होती है। दीवाली का त्योहार इसी महीने है। ऐसे में सोने की कीमत में जल्दी ही उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि दिवाली के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग दीवाली और धनतेरस के दिन सोना खरीदते हैं, जिसको देखते हुए पहले से ही सोना महंगा होने लगता है, जिस कारण से यह सोना खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है। हालांकि आने वाले दिनों में सोने व चांदी के दाम में और गिरावट और उछाल देखने को मिल सकता है।