भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने व्यक्त की खुशी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायल सरकार ने 2020 में हैफा पोर्ट बंदरगाह के निजीकरण को मंजूरी दी, जिसमें इजराइल सरकार ने कहा था कि सरकार हैफा पोर्ट बंदरगाह को निजी हाथों में सौपने जा रही है, जिससे बंदरगाहों पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। वहीं भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने खुशी व्यक्त करते हुए जानकारी दी, भारत और इजरायल गठबंधन के लिए बड़ी खुशखबरी है। अदाणी ग्रुप हाइफा बंदरगाह की बोली जीत गई है। इसके साथ ही उन्होंने इसे ऐतिहासिक चक्र बताते हुए कहा कई भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश-भारतीय सेना के हिस्से के रूप में पहले वर्ड वार में हाइफा की लड़ाई के दौरान अंतिम बलिदान दिया था।
गौतम अदाणी ने ट्वीट करके जाहिर की खुशी
गौतम आदाणी ने ट्वीट करते खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया हमारे साथी गैडोट के साथ इजराइल में हाइफा बंदरगाह के निजीकरण के लिए टेंडर जीतकर प्रसन्नता हुई। यह दोनों देशों के लिए अत्यधिक सामरिक और ऐतिहासिक महत्व है! हाइफा में होने पर गर्व है, जहां भारतीयों ने 1918 में नेतृत्व किया, सैन्य इतिहास में सबसे बड़ी घुड़सवार सेना के आरोपों में से एक!