scriptवित्त मंत्रालय 10 अक्टूबर से शुरू करेगा वार्षिक बजट पर काम, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का होगा आखिरी पूर्णकालिक बजट | Finance Ministry will start work on annual budget from October 10, Modi government's last full-time budget before Lok Sabha elections | Patrika News
कारोबार

वित्त मंत्रालय 10 अक्टूबर से शुरू करेगा वार्षिक बजट पर काम, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का होगा आखिरी पूर्णकालिक बजट

वित्त मंत्रालय 10 अक्टूबर से 2023-24 वार्षिक बजट को तैयार करने के लिए काम शुरू करेगा। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्णकालिक बजट होगा, जिसमें कई घोषणाएं हो सकती हैं।

Sep 08, 2022 / 12:56 pm

Abhishek Kumar Tripathi

finance-ministry-will-start-work-on-annual-budget-from-october-10-modi-government-s-last-full-time-budget-before-lok-sabha-elections-7757679.jpg

Finance Ministry will start work on annual budget from October 10, Modi government’s last full-time budget before Lok Sabha elections

विकसित देशों में मंदी की आशंकाओं के बीच वित्त मंत्रालय 10 अक्टूबर से 2023-24 आम वार्षिक बजट को तैयार करने के लिए काम शुरू करेगा। यह बजट घरेलू अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाला हो सकता है। इसके साथ ही इसमें महंगाई से राहत, रोजगार के अवसर तैयार करने और अर्थव्यवस्था के विकास दर को 8% से अधिक बनाए रखने सहित कई अन्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बजट में घोषणाएं की जा सकती है।
इससे पहले बुधवार यानी कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति के “लाल अक्षर” पर नहीं बल्कि रोजगार सृजन और विकास को बढ़ावा देने पर प्राथमिकता से ध्यान देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत चुनौतीपूर्ण समय में G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस समय दुनिया की आपूर्ति श्रृंखला क्षतिग्रस्त हो गई है और राजनीतिक समीकरण अस्थिर हैं।

वार्षिक बजट 2023-24 का यह बजट मोदी सरकार 2.0 और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट होगा। इसके साथ ही यह बजट 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्णकालिक बजट भी होगा। चुनावी साल वाला बजट होने के कारण सरकार इसमें आम लोगों को राहत व फायदा देने वाली कई घोषणाएं कर सकती है।
 

6 सितंबर 2022 को आर्थिक मामलों के बजट इकाई के बजट परिपत्र (2023-24) में बताया गया है कि 10 अक्टूबर 2022 से सचिव की अध्यक्षता में बजट को लेकर बैठकें शुरू होंगी, जिसमें फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के बजट को अस्थायी तौर पर अंतिम रूप दिया जाएगा, जो संसद के बजट सत्र की पहली छमाही के दौरान 1 फरवरी को पेश किया जा सकता है। यह आमतौर पर हर साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है।
 

Hindi News / Business / वित्त मंत्रालय 10 अक्टूबर से शुरू करेगा वार्षिक बजट पर काम, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का होगा आखिरी पूर्णकालिक बजट

ट्रेंडिंग वीडियो