इन सभी सामानों की बोली की शुरुआत केवल 25 डॉलर यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से 2000 रुपए से हो रही है। ट्विटर ऑनलाइन ऑक्शन सेल में एस्प्रेसो मशीन, कॉफी ग्राइंडर, स्टीम टिल्टिंग कैटल्स, पिज्जा बनाने की मशीन, इलेक्ट्रिक बेकरी ओवन, फ्रीजर मोबाइल हीटेड कैबिनेट, बर्फ बनाने की मशीन, फ्रायर, लेजर प्रोजेक्टर के साथ और ऑफिस की कुर्सियों जैसे सामान रखे गए हैं।
इस नीलामी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क ने कम्पनी को हो रहे करोड़ो के नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है। जबकि नीलामी देख रहे हेरिटेड ग्लोबल पार्टनर्स के निक डव ने बताया कि इस नीलामी का ट्विटर की फाइनेंशियल कंडीशन से कोई लेना-देना नहीं है। जो कोई भी ऐसा सोच रहा है, वह मूर्ख है।
बता दें, एलन मस्क ने जब से कंपनी का टेकओवर किया है, तब से कंपनी रोजाना 32 करोड़ का नुकसान उठा रही है। ट्विटर को मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। वहीं इस टेकओवर के बाद से वह ट्विटर में कई तरह के बदलाव कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस भी शुरू कर दी है। इस सर्विस के लिए 8 डॉलर प्रति माह का शुल्क देना होगा।
इस सर्विस के शुरू होने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क नुकसान को खत्म करने के लिए सिर्फ विज्ञापन पर निर्भर रहना चाहते, इसलिए सब्सक्रिप्शन के मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए हेडक्वाटर के सामनों की निलामी को भी इसी नुकसान की भरपाई के रूप में देखा जा रहा है। वहीं कुछ दिन पहले कम्पनी की माली हालत को ठीक करने के लिए हजारों कर्मचारियों को भी निकाला गया था। खबर है कि कंपनी की फ्री लंच सर्विस को भी खत्म किया गया है।