किसने छोड़ा एलन को पीछे?
एलन को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पीछे छोड़ने वाला कोई और नहीं, बल्कि बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) है। बर्नार्ड लूई वीटॉन (Louis Vuitton) कंपनी के मालिक है और फ्रांस के निवासी है। पिछले साल बर्नार्ड ने ही एलन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ख़िताब अपने नाम किया था। दो दिन पहले बर्नार्ड इस लिस्ट में एलन से पिछड़ गए थे, पर आज एक बार फिर बर्नार्ड ने एलन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में नंबर 1 पोज़िशन हासिल कर ली है।
Amazon के साथ दिन के 5 घंटे काम करके कमाएं 60 से 90 हज़ार रुपये प्रति महीने, जानिए कैसे
क्यों पिछड़े एलन? एलन के दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पिछड़ने का कारण है हाल ही में उनको हुआ एक बड़ा नुकसान। हाल ही में टेस्ला के शेयरों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है, जिस वजह से एलन को एक ही दिन में करीब 1.9 बिलियन डॉलर्स यानि की करीब 1,55,72,32,40,000 रुपये का नुकसान हुआ है। इस वजह से बर्नार्ड आज एलन को पीछे छोड़ कर एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है।
क्या है बर्नार्ड की कंपनी Louis Vuitton?
लूई वीटॉन फ्रांस आधारित एक ग्लोबल कंपनी है। इसे LVMH या Moët Hennessy Louis Vuitton भी कहा जाता है। लूई वीटॉन कंपनी कपड़े, कॉस्मेटिक्स, फैशन एसेसरीज़, घड़ियां, पर्फ्यूम, गहनें, वाइन, पर्स आदि चीज़ें बनाती है। लूई वीटॉन दुनिया में सबसे बड़े और लोकप्रिय फैशन ब्रांड्स में से एक है।