PM किसान सम्मान निधि की KYC
PM किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों को 31 जुलाई तक e-kyc करानी है। अगर किसान e-kyc नहीं कराते हैं तो किसानों के अगली किस्त का पैसा उनके अकाउंट में नहीं आएगा। अब e-kyc कराने के लिए कुछ ही घंटे बचे हुए हैं इसलिए जल्दी से e-kyc करा लीजिए। आप (PM किसान सम्मान निधि) PM Kisan Samman Nidhi की e-kyc ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर करा सकते हैं।
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं, जिसके जरिए वह फसलों के द्वारा होने वाले आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 जुलाई यानी आज की है। किसान अपनी फसल का बीमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक समिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।