scriptइंडिया में इन जगहों पर मिलता है 3 हजार रुपए तक सस्ता सोना | cheapest gold prices in india know rates in different cities | Patrika News
कारोबार

इंडिया में इन जगहों पर मिलता है 3 हजार रुपए तक सस्ता सोना

Today Gold Price in India:
अगर आप भी खरीदना चाहते है सोना तो यहां से खरीदें और प्रति दस ग्राम तक कर सकते हैं 3 हजार रुपए की बचत

Feb 04, 2021 / 08:54 am

Deovrat Singh

gold_1.jpg

हमारे देश में अगर सोने की बात की जाए तो कभी इसकी चमक फीकी नहीं हो सकती। हर एक इंसान की चाहत होती है कि वो भी गोल्ड के आभूषण पहनें। ऐसे में सभी लोग सोने के भाव में गिरावट होने पर खरीद लेते हैं। भाव बढ़ने पर कुछ निवेशक इसमें मोटा मुनाफा भी कमाते हैं। अगर आप भी शादी-ब्याह या निवेश के तौर पर सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको उन शहरों के नाम बता रहे हैं जहां कुछ प्रतिशत की राहत मिल सकती है। बहुत से शहर ऐसे हैं जिनमें सोने के भाव अन्य शहरों के मुकाबले 2 हजार रूपए तक कम होते हैं। इन शहरों में ट्रांसपोर्टेशन चार्ज और अन्य लागतें बहुत कम होती हैं। शनिवार 13-02-2021 को सराफा बाजार में सोने चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावर दर्ज की गई। गुड रिटर्न्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोने का भाव 457 रुपये से घटकर 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 347 रुपये घटकर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

उदहारण के तौर एक ही तारीख में 24Carat Gold Price in india
चेन्नई – 49400 रुपए
दिल्ली – 51160 रुपए
हैदराबाद, केरल और बैंगलोर – 48820 रुपए
जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ – 51160 रुपए

Today Gold Price In India
कल 03 फरवरी 2021 की बात करें तो सोने का भाव 49450 रूपए और चांदी का भाव 72400 रुपए किलोग्राम थे। सोने पर जीएसटी एक सामान रूप से 3 प्रतिशत लगता है। शेयर बाजार में जो सोने के भाव होते हैं वो पूरे इंडिया में एक सामान होते हैं। हाजिर में सोना खरीदने पर भावों में फर्क देखने को मिल सकता है।

सोने के भाव लगभग सेंसेक्स की गति के विपरीत देखे जाते हैं। जैसे – जैसे शेयर बाजार बढ़ने लगता है, वैसे -वैसे ही सोने में गिरावट होने लगती है। लेकिन जब से निवेशकों ने सोने में निवेश को बेहतर मुनाफे का सौदा समझा है, तब से सोने में गिरावट नाम मात्र रह गई है। पिछले वर्ष में सोने के भावों को देखने तो अगस्त 2019 से अगस्त 2020 तक सोना के भाव 60 प्रतिशत से ज्यादा बढे हैं। सोने के भावों में पिछले कुछ महीनों से गिरावट जारी है। बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है।

Lowest Gold Price In India
बजट के दिन भी सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी और आज सोना-चांदी दोनों में ही गिरावट देखी जा रही है। 1 फरवरी को सोना एमसीएक्स पर 0.6 फीसदी गिरकर 48,438 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि चांदी में 2.2 फीसदी की तगड़ी गिरावट देखी गई है, जिसके बाद चांदी 72,009 रुपये प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची है। सोने में गिरावट तो मामूली गिरावट है, लेकिन चांदी 2000 रुपये से भी अधिक सस्ती हो गई है।

Hindi News / Business / इंडिया में इन जगहों पर मिलता है 3 हजार रुपए तक सस्ता सोना

ट्रेंडिंग वीडियो