वित्तमंत्री ने कहा कि साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 0 से 40 साल के लोग एनीमिया से ज्यादा प्रभावित हैं। इसको खत्म करने के लिए 7 करोड़ लोगों की स्क्रिनिंग की जाएगी।
कोरोना महामारी के बाद सरकार ने आखिरकार चुनिंदा ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) प्रयोगशालाओं में सुविधाओं को बढ़ाकर स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और विकास पर विचार कर रही है। सहयोगी अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए इन्हें सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज संकाय और निजी क्षेत्र की R&D टीमों जरिए अनुसंधान के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। COVID वैक्सीनेशन में भारत की सफलता का उल्लेख करते हुए वित्तमंत्री ने बताया कि सरकार ने अब तक 220 करोड़ लोगों तक कोविड वैक्सीन पहुंचाया है।
भारत के डिजिटल कौशल को बढ़ाने के लिए ‘मेक AI फॉर इंडिया’ और ‘मेक AI वर्क फॉर इंडिया’ को सक्षम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन केंद्रों की स्थापना की जाएगी।