ये भी पढ़े:- 18 नवंबर को हो सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ लॉन्च, ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी डेवीरे ग्रुप के सीईओ ने ये कहा (Bitcoin)
डेवीरे ग्रुप के सीईओ निगेल ग्रीन का मानना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर 2025 के शुरुआती महीनों तक बिटकॉइन की कीमत 100,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। ग्रीन ने कहा, “हमें उम्मीद है कि यह सिर्फ शुरुआत है, क्योंकि संभावित ट्रंप प्रशासन के तहत क्रिप्टोकरेंसी और भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।” उनका कहना है कि ट्रंप का क्रिप्टो समर्थक दृष्टिकोण बिटकॉइन और डिजिटल परिसंपत्ति बाजार के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
Bitcoin के लिए ऐतिहासिक पड़ाव
ग्रीन का मानना है कि यह Bitcoin के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस साल बिटकॉइन में पहले ही 93% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के क्रिप्टो को विनियमित करने के जनादेश और इसे एक रणनीतिक परिसंपत्ति वर्ग में शामिल करने की योजना से बिटकॉइन को बहुत बड़ा समर्थन मिल सकता है। ये भी पढ़े:- LIC के नए प्रीमियम कलेक्शन में 22.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चालू वित्त वर्ष में 1.33 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार मुद्रास्फीति के दौर में बिटकॉइन एक बचाव
डेवेरे ग्रुप के सीईओ ग्रीन के अनुसार, “यह मुद्रास्फीति की पृष्ठभूमि में निवेशकों को घटती क्रय शक्ति के खिलाफ सुरक्षा के रूप में बिटकॉइन (Bitcoin) की ओर रुख करने के लिए प्रेरित कर रहा है।” वहीं, जेबपे के सीओओ राज करकरा का कहना है कि अधिक निवेशकों के बिटकॉइन की ओर आने से इसकी कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।