scriptऑल टाइम हाई पर इन्फोसिस, इस मामले में बनी देश की चौथी कंपनी | All time high Infosys share achieves new milestone to become fourth India company | Patrika News
कारोबार

ऑल टाइम हाई पर इन्फोसिस, इस मामले में बनी देश की चौथी कंपनी

 
इन्फोसिस का शेयर एक दिन पहले कारोबार के दौरान 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1658.70 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। साथ ही 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 1654.10 रुपए पर बंद हुआ। इसका असर यह हुआ कि कंपनी का मार्केट कैप 704,495.38 करोड़ रुपए के पार चला गया।

Aug 04, 2021 / 08:59 pm

Dhirendra

infosys
नई दिल्ली। आईटी के क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस ने आज नया मुकाम हालिस किया। इससे पहले देश की सिर्फ तीन कंपनियों को यह गौरव हासिल है। दरअसल, इन्फोसिस ( Infosys ) का मार्केट कैप ( Market Cap ) 7 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। यह मुकाल हासिल करने वाली इन्फोसिस देश की चौथी कंपनी है। कंपनी का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1658.70 रुपए के ऑल टाइम हाई ( All time high ) पर पहुंच गया और 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 1654.10 रुपए पर बंद हुआ। इसका असर यह हुआ कि कंपनी का मार्केट कैप 704,495.38 करोड़ रुपए के पार चला गया।
आरआई सबसे बड़ी कंपनी

इस पहले इस उपलब्धि को हासिल करने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ), टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज ( Tata Consultancy Services ) और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ( HDFC Bank Ltd ) का नाम शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 1345027.89 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी है। टीसीएस का मार्केट कैप 1214823.96 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का 793554.87 करोड़ रुपए है।
2020 में कंपनी के शेयर में 72 फीसदी का उछाल

अपडेट के मुताबिक इन्फोसिस का शेयर पिछले एक साल में 72 फीसदी बढ़ा है। साल 2021 में अब तक 31.71 फीसदी उछल इन्फोसिस के शेयर में आ चुका है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद से इस शेयर में 5.18 फीसदी यानी 81 रुपए की तेजी आ चुकी है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 23 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए रेवेन्यू अनुमान बढ़ाकर 14 से 16 फीसदी का रखा है।

Hindi News / Business / ऑल टाइम हाई पर इन्फोसिस, इस मामले में बनी देश की चौथी कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो