पालतू पेट्स को लेकर यात्रा की सुविधा की शुरुआत भारत की सबसे नई एयरलाइन्स आकासा एयर (Akasa Air) करने जा रही है। कंपनी नवंबर के महीने से पालतू जानवरों को साथ ले जाने की इजाजत देने वाली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पालूत कुत्ते और बिल्ली को फिलहाल अकासा एयर ने केबिन और कार्गो में ले जाने की अनुमति देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें – राकेश झुनझुनवाला की कंपनी ‘अकासा एयरलाइन्स’ के यात्रियों की निजी जानकारी हुई लीक 15 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग
पेट्स को साथ ले जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग इस साल 15 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। पालतू जानवरों के साथ आकासा एयर की पहली फ्लाइट 1 नवंबर को उड़ान भरेगी।
2023 में आकासा की इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी होगी शुरू
इसके साथ ही कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में नए रूट की भी शुरुआत करने जा रही है। यही नहीं आकासा एयर नए साल यानी वर्ष 2023 से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करने की योजना बना रही है।
कंपनी की लॉन्चिंग के बाद ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था। राकेश झुनझुनवाला को इंडियन शेयर मार्केट का बिगबुल भी बुलाते थे।
अगस्त में परिचालन शुरू किया था और उसकी अगले साल की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की भी तैयारी है।
आकासा एयर अपनी उड़ानों में भी विस्तार कर रही है। फिलहाल एयरलाइन रोजाना 30 उड़ानें भर रही है और शुक्रवार, 7 अक्टूबर से दिल्ली से सेवाएं शुरू होंगी।
इसके साथ ही कंपनी नए विमान अपने बेड़े में भी शामिल कर रही है। आकासा एयर (Akasa Air) ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है।
यह भी पढ़ें – राकेश झुनझुनवाला की Akassa Air में शुरू हुई फ्लाइट की बुकिंग, जानिए कब भरेगी पहली उड़ान