scriptAadhaar Card: आधार खो जाने पर तुरंत करें ये काम, ऐसे निकाले दूसरा कार्ड | Aadhaar Card Update lost your aadhar card How to get a duplicate copy | Patrika News
कारोबार

Aadhaar Card: आधार खो जाने पर तुरंत करें ये काम, ऐसे निकाले दूसरा कार्ड

आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। मौजूदा समय में बच्चों के स्कूल एडमिशन से लेकर बैंक लोन, नई कार खरीदने या घर खरीदने के काम में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हो गया है। अगर आधार कार्ड खो जाता है इसके बाद लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ता है।

Oct 02, 2021 / 11:08 am

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card

Aadhaar Card

Aadhaar Card Update : आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। मौजूदा समय में बच्चों के स्कूल एडमिशन से लेकर बैंक लोन, नई कार खरीदने या घर खरीदने के काम में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हो गया है। अगर गलती से आधार कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहीं बाहर सफर करने के दौरान आधार कार्ड खो जाता है इसके बाद लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ता है। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं। अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो गया हो या हो गया हो तो आपको क्या करना चाहिए। इसके साथ आपको यह भी बताएंगे कि आप दूसरा आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं।


नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर से प्राप्त करें:—
अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने खोए हुए आधार कार्ड को अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे। यूआईडीएआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके मुताबिक, आप अपना आधार अपने दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि प्रस्तुत करके और बायोमेट्रिक्स ऑथन्टिकेशन के जरिए अपने निकटतम Aadhaar Enrolment Centre से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card Update : यूआईडीएआई ने बंद कर दी ये दो सेवाएं, इन लोगों को होगी परेशानी


ऐसे निकाले दूसरा आधार कार्ड:—
— सबस पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
— फिर ‘My Aadhaar Section’ में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।
— इसके बाद आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे।
— इसमें आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी। इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा।
— आधार नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालें।
— अब नीचे Send OTP पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
— इसके बाद OTP डालने के बाद नीचे दिख रहे सबमिट पर क्लिक करें।
— अब स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी नजर आएगा। इसमें आधार से जुड़े डिटेल्स होंगे।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card Update: आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, घर बैठे ऐसे लगाएं पता



— अगर मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस के साथ रजिस्टर नहीं है तो Request OTP के सामने दिए गए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, नया मोबाइल नंबर डालने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना होता है।
— सबसे अंतिम में आपको पेमेंट ऑप्शन के जरिए डिजिटल माध्यम से 50 रुपये का भुगतान करें।
— 15 दिनों में आधार कार्ड आपके घर के पते पर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : अब स्थानीय भाषा में आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट

 

Hindi News / Business / Aadhaar Card: आधार खो जाने पर तुरंत करें ये काम, ऐसे निकाले दूसरा कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो