45 दिन के लिए स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते समय से पहले जारी किया आदेश
निवेश का सिद्धांत टॉप डाउन अप्रोचफंड का एसआईपी रिटर्न भी काफी दमदार रहा है। इसकी शुरुआत से 10,000 रुपए के मासिक एसआईपी में 3.9 लाख रुपए का निवेश 31 मार्च 2024 तक 6.1 लाख रुपए का होता, जो कि 28.8 फीसदी का प्रभावशाली रिटर्न है। बेंचमार्क में समान निवेश से उसी अवधि के दौरान 20.2 फीसदी का रिटर्न मिलता है। पिछले एक साल में इस फंड ने अपने बेंचमार्क की तुलना में 40.3 फीसदी रिटर्न के मुकाबले 53.7 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो 13 फीसदी से भी अधिक है। तीन साल के रिटर्न का भी यही ट्रेंड रहा है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड का लक्ष्य विभिन्न सेक्टर, थीम और मार्केट कैप में अवसरों का लाभ उठाना है। निवेश का सिद्धांत टॉप डाउन अप्रोच है और यह प्रचलित बिजनेस साइकिल की बुनियाद पर इन अवसरों की पहचान करने के इर्द-गिर्द घूमता है। यह स्कीम बिलकुल लचीली और मुफ़्त है और इसमें टिकने के लिए कोई कैपिंग या न्यूनतम आवंटन जैसा कोई क्राइटेरिया नहीं है। यह मार्केट चक्र के आधार पर निवेश थीम पर फैसला लेता है और विभिन्न वित्तीय मानदंडों के आधार पर पहचाने गए सेक्टर के भीतर चुनिंदा स्टॉक में आए अवसरों का लाभ उठाता है।
कारोबारियों के घर में बिछे मिले नोटों के गद्दे, 30 अधिकारी गिन रहे रुपये, अब तक कितना कैश मिला?
मेटल, माइनिंग और ऑयल सेक्टर पर फोकसमजबूत वैश्विक और घरेलू विकास की अवधि के दौरान, फंड वैश्विक स्तर पर मेटल, माइनिंग और ऑयल जैसे सेक्टरों पर ध्यान केंद्रित कर सकता है, जबकि घरेलू स्तर पर कंजूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑटो और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों को चुन सकता है। इसी तरह, धीमी वैश्विक और घरेलू विकास की अवधि के दौरान, घरेलू स्तर पर दूरसंचार, एफएमसीजी और यूटिलिटीज जैसे डिफेन्सिव सेक्टर पर केंद्रित हो सकता है। अपने बदल सकने वाले प्रकृति के अनुरूप, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड ने अपने पोर्टफोलियो को अच्छी तरह से पूंजीकृत बैंकों, फार्मा और आईटी जैसे डिफेन्सिव सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग के कारण ऑटो जैसे सेक्टर पर भी सकारात्मक रुख दिखाया है। पोर्टफोलियो का लगभग 55 फीसदी डोमेस्टिक सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स को आवंटित किया गया है, जो मजबूत आर्थिक गतिविधि का संकेत देता है।