50 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार
शिकायतकर्ता दीपक पाटिल निवासी बुलढाना महाराष्ट्र की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है कि नेपानगर थाने के प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर ने की थी, लेकिन पीड़ित जब रिश्वत देने के लिए पहुंचा तो वहां पर दयाराम मौजूद नहीं था। दयाराम के कहने पर लालाबाग थाने का प्रधान आरक्षक पवन शर्मा रिश्वत के पैसे लेने के लिए पहुंचा था। तभी लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त की ओर से मुख्य आरोपी दयाराम और सह आरोपी पवन शर्मा बनाए गए हैं।
मजदूर ने चोरी की शिकायत थाने में कराई
मजदूर ने बाइक चोरी की शिकायत को नेपानगर थाने में दर्ज करा दी। जिसके बाद नेपानगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दयाराम ने ईट भट्टा मालिक अभिजीत को इस मामले में आरोपी बनाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग की थी। जिससे परेशान होकर अभिजीत ने अपने दोस्त दीपक के साथ जाक लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दी थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच की, तो उसे सही पाया गया। जिसके बाद दयाराम की जगह पवन शर्मा रुपए लेने पहुंचा और लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया।