हादसे(Burhanpur Fire News) को लेकर फिलहाल कोई कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। हादसे के बाद प्रशासन ने कंपनी के आसपास घरों को खाली करा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाय। आग बुझाने के लिए नेपानगर, शाहपुर व अन्य क्षेत्रों से 20 से अधिक फायर वाहन बुलाए गए। रात 9 बजे तक करीब चार घंटे तक कंपनी सुलगती रही। वहां फायरकर्मी आग पर नियंत्रण पाने के लिए जूझते रहे।
एक साल 4 माह बाद हनुमान साइजिंग में आगजनी(Burhanpur Fire News) की यह दूसरी घटना है। 13 जुलाई 2023 को भी इस तरह ही साइजिंग में भीषण आगजनी की घटना हुई जो करीब 12 घंटे बाद काबू की गई थी। साइजिंग में आग लगते ही आसपास के लोगों ने शोर मचा कर आग बुझाने के लिए दौड़े। रात 11 बजे तक 20 से अधिक फायर वाहन एवं टैंकरों की मदद से आग बुझाने का काम जारी रहा। आग पूरी साइजिंग में फैलने के कारण फायर वाहन नियंत्रित करने में काफी परेशानियां हुई।
आग देखकर डर गए लोग
भीषण आग(Burhanpur Fire News) देखकर आसपास के लोग डर गए। आग की लपटों से बचने के लिए कई लोगों ने अपने मकान खाली कर दिए है। घरों से गैस सिलेंडर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। साइजिंग में पावरलूम मशीनों का तैयार होने वाले कपड़े का कच्चा माल, यार्न, धागे के बीम सहित यार्न के बोरे रखे होने की जानकारी मिली है। यूनिट में आग फैलने से भीषण आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया।
देर रात तक आग बुझाने का दौर
साइजिंग में आग बुझाने का दौर देर रात तक जारी रहा। साइजिंग के चारों तरफ से पानी डालने के लिए अलग,अलग रास्तों से फायर वाहनों को पहुुंचाने एवं मशीनों के मध्यम से टीन और दीवार तोडऩे का प्रयास हुआ। आगजनी की सूचना के बाद से ही फायर बिग्रेड वाहनों का आग बुझाने के लिए दौडऩा शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा।आगजनी की सूचना के बाद फैक्ट्री के मालिक सहित कर्मचारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे। भीड़ को हटाने एवं व्यवस्था के लिए गेट पर पुलिस जवान तैनात किया गया। पुलिस ने फायर बिग्रेड वाहनों के लिए रास्ता साफ कराया।