भगवान गणेश ने किया मतदान ! हाथ में दिखा अनोखा संदेश लिखा पोस्टर, लाइन में लगकर डाला वोट, VIDEO
Lord Ganesha cast vote : खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट पर भगवान गणेश की वेशभूषा पहने शख्स मतदान करने पहुंचा। हाथ में पोस्टर लिए दिया मतदान के प्रति जागरूकता का देश। शख्स ने लाइन में लगकर मतदान किया।
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और मध्य प्रदेश के आखिरी चरण के मतदान ( Lok Sabha Elections 4th Phase Voting ) प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। ऐसे में मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024 ) की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान के अलग अलग रंग भी देखने को मिले रहे हैं। खास बात ये है कि कई जगहों पर मतदान करने के साथ साथ मतदाता खुद ही अपने अपने ढंग से जागरूकता संदेश भी दे रहे हैं। इसी बीच लोकतंत्र के इस महापर्व की एक अनोखी तस्वीर बुराहनपुर जिले ( Khandwa Burhanpur Lok Sabha Seat ) से सामने आई है। बता दें कि यहां भगवान गणेश की वेशभूषा में एक शख्स ने पोलिंग बूथ पहुंचा और खुद मतदान करने के साथ साथ उसने लोगों में मतदान के प्रति अनोखा जागरूकता संदेश भी दिया।
आपको बता दें कि बुरहानपुर लोकसभा सीट के टोपनदास मतदान केंद्र पर उस समय वोट डालने आए लोग हैरान रह गए, जब केंद्र पर भगवान गणेश की वेशभूषा में एक शख्स वोट डालने पहुंचा। इस दौरान उनके हाथ में एक पोस्टर था, जिसमें संदेश लिखा था कि ‘राष्ट्र हित में मतदान अवश्य करें।’ भगवान गणेश की वेशभूषा में आए शख्स ने पोलिंग बूथ पर लाइन में लगकर अपना वोट डाला।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/bhopal-news/boycott-of-voting-on-mandsaur-and-ujjain-loksabha-seats-amidst-voting-people-are-adamant-on-these-demands-18689857" target="_blank" rel="noopener">MP news : वोटिंग के बीच 2 सीटों पर मतदान का बहिष्कार, इन मांगों पर अड़े लोग, प्रशासनिक अमले का छूटा पसीना
मतदाताओं से की खास अपील
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए टोपन दास ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान करने जा रहा हूं। मुझे खुशी है कि गणपति जी के वेशभूषा में वोटिंग करने आया हूं। साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश समेत देशवासियों से मतदान करने की भी अपील की है। टोपनदास ने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक बने और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे।
अबतक सबसे ज्यादा मतदान देवास में और सबसे कम इंदौर में
आपको बता दें कि लोकसभा के चौथे फेस में एमपी की 8 सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें खंडवा-बुरहानपुर, उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम, धार, मंदसौर और खरगोन सीट शामिल हैं। इन 8 सीटों पर दोपहर 01 बजे तक 48.52 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा देवास सीट पर 52.11 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि इंदौर सीट पर सबसे कम 38.60 फीसदी मतदान हुआ है। ये भी जान लें कि इससे पहले प्रदेश की 21 लोकसभी सीटों पर तीन चरणों में मतदान हो चुके हैं और अब चौथे चरण में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है। लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी।
Hindi News / Burhanpur / भगवान गणेश ने किया मतदान ! हाथ में दिखा अनोखा संदेश लिखा पोस्टर, लाइन में लगकर डाला वोट, VIDEO