scriptआर्मी ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश : धमाकों के बीच से गुजरी रेल, जांच में जुटी NIA और ATS | Blasts in Railway Track Conspiracy blow up army train with detonator Train passed amidst explosions NIA and ATS start investigation | Patrika News
बुरहानपुर

आर्मी ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश : धमाकों के बीच से गुजरी रेल, जांच में जुटी NIA और ATS

Blasts in Railway Track : महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में ट्रेन को बम से उड़ाकर पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। भुसावल मंडल में सागफाटा स्टेशन के पास 10 डेटोनेटर लगे मिले हैं। NIA, ATS समेत खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

बुरहानपुरSep 22, 2024 / 01:12 pm

Faiz

blast
Blasts in Railway Track : भारतीय राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश से जुड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बार सेना की ट्रेन डेटोनेटर से उड़ाने की साजिश रची गई थी। घटना सूबे के बुरहानपुर जिल के अंतर्गत आने वाली नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के सागफाटा का है। यहां जैसे ही आर्मी ट्रेन डेटोनेटर से होकर गुजरी, अचानक धमाके होने लगे। इससे ट्रेन का ड्राइवर सचेत हो गया और उसने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। इस प्रकार एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। मामले की जांच शुरु की गई है। फिलहाल, सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने के लिए 18 सितंबर को पटरी पर 10 डेटोनेटर लगाए गए थे।
बता दें कि सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल में सागफाटा स्टेशन के पास खंभा नंबर 537/5 और 537/3 के बीच अज्ञात आरोपियों द्वारा डेटोनेटर लगाए गए थे। जैसे ही यहां से सेना की स्पेशल ट्रेन गुजरी, डेटोनेटर से एक के बाद एख धमाके होने लगे। लोको पायलट ने सागफाटा से थोड़ा आगे ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। 5 मिनट बाद ट्रेन भुसावल की ओर रवाना की गई।

कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी आर्मी ट्रेन

घटना 8 सितंबर दोपहर 1:48 बजे की है। जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन सागफाटा स्टेशन के पास गुजरनी थी। इसके पहले किसी ने ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगा दिए। मामला चूंकि सेना से जुड़ा था। इसलिए सूचना मिलते ही जांच एजेंसियां एक्टिव हो गईं।
यह भी पढ़ें- हाई अलर्ट पर राजधानी! चौकीदार, पंचायत भृत्य समेत कई कर्मचारियों का आज हल्लाबोल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

पुलिस और रेलवे अफसरों जांच में जुटे

पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा के डीएसपी, नेपानगर एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित रेलवे के कुछ अधिकारियों ने शनिवार दोपहर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं, देर शाम देश NIA और ATS के कुछ अधिकारी पहुंचे और घटना से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की।

Hindi News / Burhanpur / आर्मी ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश : धमाकों के बीच से गुजरी रेल, जांच में जुटी NIA और ATS

ट्रेंडिंग वीडियो