scriptसावधान, शहर में भी खुले है बोरवेल के गड्ढें, हादसे का डर | Be careful, borewell pits are open in the city too, fear of accident | Patrika News
बुरहानपुर

सावधान, शहर में भी खुले है बोरवेल के गड्ढें, हादसे का डर

– पत्रिका अलर्ट- कलेक्टर ने कहा 24 घंटे के अंदर करेंगे बंद

बुरहानपुरDec 17, 2023 / 09:31 pm

Amiruddin Ahmad

Be careful, borewell pits are open in the city too, fear of accident

Be careful, borewell pits are open in the city too, fear of accident


बुरहानपुर. प्रदेशभर में खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने एवं मौत की घटनाएं हो चुकी है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे कई स्थान है जहां पर बोरवेल के गड्ढें खुले है, लेकिन लंबे समय से उन्हे बंद नहीं किया गया है, जिसके कारण किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि प्रशासन दावा कर रहा है कि हमने 4 माह पहले सर्वे कर सभी खुले बोरवेल को बंद कराया है, लेकिन अगर फिर भी कोई स्थान पर बोरवेल खुला है तो सूचना दे 24 घंटे के अंदर बंद कराएंगे।
दरअसल अलीराजपुर, विदिशा सहित अन्य जिलों में हाल ही में बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं हुई है। पत्रिका टीम ने बुधवार को शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर शासकीय एवं निजी बोरवेल की स्थिति देखी तो शहर में अधिकांश बोरवेल के पाइप बड़े एवं बंद नजर आए, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खेत की भूमियों एवं शासकीय बोर के गड्ढें खुले दिखाई दिए। कई ऐसे बोरवेल भी मिले जिसमें पानी नहीं लगने के कारण उन्हे उसी हालात में ही छोड़ दिया गया है। इन बोरवेल के उपयोग में न आने किसी का ध्यान तक नहीं जाता है। खुले बोरवेल के पास से लोगों का आागमन एवं गांव की आबादी के बिलकुल निकट होने की वजह से कभी भी हादसे का कारण बन सकते है।
मोहम्मदपुरा
जिला पंचायत कार्यालय के पास ही एक निजी अस्पताल के सामने बोरवेल खुला है,गड्ढें के ऊपर लगे पाइप की ऊंचाई भी अधिक नहीं है, ऐसे में यहां पर हादसा हो सकता है। बोरवेल नाले के निकट ही किया गया है, लेकिन लंबे समय से खुले हालात में है। अस्पताल पास होने से यहां पर लोगों का आवागमन होने के साथ छोटे बच्चे भी गिरते है, लेकिन अबतक किसी का ध्यान नहीं है।
4 माह पहले मांगी थी रिपोर्ट, करेंगे बंद
कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि शासन के आदेश पर जिलेभर में खुले बोरवेल को बंद करने एवं ऐसे बोरवेल को चिन्हित करने के लिए 4 माह पहले सर्वे कराया गया था। सभी नगरीय निकाय के सीएमओ ने बोरवेल बंद होने की रिपोर्ट दी थी, अगर कही भी बोरवेल खुले है तो प्रशासन को सूचना दे या फिर फोटो, वीडियो भेजे हम 24 घंटे के अंदर ही ऐसे बोरवेल को बंद कराएंगे।

Hindi News / Burhanpur / सावधान, शहर में भी खुले है बोरवेल के गड्ढें, हादसे का डर

ट्रेंडिंग वीडियो