scriptमन्नत पूरी होने पर यहां मिठाई से तुलादान का महत्व, इसलिए मेले में डेढ़ हजार क्विंटल मिठाई बनाने की तैयारी | Patrika News
बुरहानपुर

मन्नत पूरी होने पर यहां मिठाई से तुलादान का महत्व, इसलिए मेले में डेढ़ हजार क्विंटल मिठाई बनाने की तैयारी

बुरहानपुरJan 08, 2025 / 12:39 pm

ranjeet pardeshi

burhanpur

burhanpur

  • माता को चढ़ती है मिठाई, इसलिए 150 से ज्यादा दुकानें लगी
    डोइफोडिय़ा. लोखंडिया में 11 जनवरी से मोती माता का वार्षिक मेला लगेगा। माता को विशेष तौर पर मिठाई की प्रसादी चढ़ाई जाती है। इसके लिए मेले में 120 से ज्यादा मिठाई की दुकाने लगी है। एक दुकान में 20 क्विंटल तक मिठाई बनाई जा रही है। सभी दुकानों पर इतनी ही मिठाई बनाई जाएगी। छह दिनी मेले में श्रद्धालुओं द्वारा माता को करीब डेढ़ हजार क्विंटल प्रसादी चढ़ाई जाएगी। लोखडिया में स्वयंभू मोती माता का प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि माता हर मन्नत पूरी करती है। इसलिए श्रद्धालु यहां मत्रत मानते हैं। इसके पूरा होने पर तुलादान करते हैं।
    मंदिर में तुलादान का विशेष महत्व है। छह दिनों मेला 17 जनवरी तक चलेगा। पूर्णिमा पर 12 जनवरी का विशेष दिन रहेगा। इस दिन माता का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर पर ध्वज चढ़ाया जाएगा। मेले को अभी तीन दिन बचे हैं, लेकिन पूरा मेला अभी से भर चुका है। 22 एकड़ में लगने वाले मेले के लिए मंदिर समिति ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं। 12 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। वहीं मंदिर के बाहरी परिसर में महिला.पुरुषों के लिए अलग.अलग रेलिंग लगाई गई है। इससे माता के दर्शन करने में उन्हें सुविधा होगी।
    तुलादान कर भक्त चढ़ाते हैं मन्नत की मिठाई
    मंदिर ट्रस्ट सदस्य ईश्वर जाधव ने बताया माता को मिठाई का प्रसाद चढ़ाया जाता है। यहां तुलादान का विशेष महत्व है। मंदिर पुजारी बाबू महाराज ने बताया बीमारी दूर करने सहित अन्य परेशानियों को लेकर भक्त यहां मन्नत मानते हैं। समस्या दूर होने के बाद यहां मिठाई से तुलादान कर माता रानी को मिठाई की प्रसादी चढ़ाते हैं। पांच दिन में करीब डेढ़ हजार क्विंटल मिठाई की प्रसादी माता को चढ़ाई जाती है।
    छह दिन में पांच लाख भक्त पहुंचेंगे
    मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण झामू ने बताया हर साल मेले में मप्र सहित महाराष्ट्र, राज्यस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक से भी भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। छह दिन में करीब पांच लाख श्रद्धालु माता के दर्शन करेंगे। मेले में मिठाई की दुकान लगाने वाले शाहपुर के अकलेश चौहान मिठाई वाले ने बताया इस साल 15 क्विंटल मिठाई बना रहे हैं। डोईफोडिय़ा के रंजीत रामचंद्र चौहान ने बताया कि इस वर्ष 12 क्विंटल मिठाई बनाई जा रही है। मूंदी से आए व्यापारी ने बताया इस बार 18 क्विंटल मिठाई बनाई है। यह तीन दिन में ही बिक जाएगी। जैसे.जैसे मिठाई का स्टॉक कम होता है वैसे मिठाई बनाने का कार्य भी चलते रहता है। ग्राम पंचायत सचिव ईश्वर महाजन ने कहा पंचायत द्वारा भी मेले परिसर में साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखा गया है। सीसीटीवी कैमरे लगाकर चोरों पर ध्यान रखा जाएगा, परिसर में सुविधा घर की भी व्यवस्था की गई है।
    08012025बुरहनपुर16: मेेले में लगी मिठाईदुकान।

Hindi News / Burhanpur / मन्नत पूरी होने पर यहां मिठाई से तुलादान का महत्व, इसलिए मेले में डेढ़ हजार क्विंटल मिठाई बनाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो