scriptविरोध के बीच शौकत गार्डन के हॉकर्स जोन पर चला निगम का बुलडोजर,4 टपरियों को तोड़ा | Patrika News
बुरहानपुर

विरोध के बीच शौकत गार्डन के हॉकर्स जोन पर चला निगम का बुलडोजर,4 टपरियों को तोड़ा

बुरहानपुरJan 08, 2025 / 12:28 pm

ranjeet pardeshi

burhanpur

burhanpur

  • टपरियां रखकर किया था कब्जा
    बुरहानपुर. जयस्तंभ रोड शौकत गार्डन के हॉकर्स जोन में ठेले, टपरियां रखकर अवैध कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम टीम ने कार्रवाई की। जेसीबी मशीन से 4 टपरियों को तोडकऱ ध्वस कर दिया गया। निगम की कार्रवाई देख लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। अफसरों को घेरकर समय मांगा, लेकिन चेतावनी के बाद भी कब्जा नहीं हटाने पर तोडऩे की कार्रवाई हुई।
    मंगलवार दोपहर तीन बजे निगम का अतिक्रमण अमला पुलिस बल के साथ जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचा। अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी ने कहा कि हॉकर्स जोन की जगह पर चार से पांच लोगों ने टपरियां रखकर कब्जा किया था। शिकायत मिलने के चेतावनी देकर हटाने के लिए कहा था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। रोडपर भी दुकानें लगाने से विद्यार्थियों और आसपास के लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही थी। जिसे देखते हुए चिन्हित अतिक्रमण को तोडऩे की कार्रवाई की गई है।
    रोड से गुजरती है छात्राएं
    शासकीय उर्दू कन्या शाला में पढऩे वाली छात्राएं भी इस रोड से गुजरती है। चाय की गुमटियां, नाश्ते और पान मसाले के ठेले खड़े होने से छात्राओं को परेशानियां होती है। पूर्व में भी आसामाजिक तत्व बीड़ी, सिगरेट पीने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। निगम की कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने कार्रवाई रुकवाने के लिए नेताओं को फोन लगाना शुरू कर दिए। बावजूद इसके कार्रवाई जारी रही। इसके बाद कार्रवाई के दौरान मामूली विवाद भी हुआ।

Hindi News / Burhanpur / विरोध के बीच शौकत गार्डन के हॉकर्स जोन पर चला निगम का बुलडोजर,4 टपरियों को तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो