बंजारा समाज ने मनाई संत सेवालाल महाराज की जयंती
Banjara Samaj celebrated the birth anniversary of Sant Sevalal Maharaj
डोइफोडिय़ा. बंजारा समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री सेवालाल महाराज की 28 2वीं जयंती बंजारा समाज ने खकनार के रामदेव बाबा मंदिर पर मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ संत सेवालाल महाराज के चित्र पर आरती उतारकर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। पहले प्रभात फेरी के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई।
सेवालाल जयंती के जिला प्रभारी किशोर जाधव ने बताया कि संत सेवालाल जयंती को बड़े स्तर पर मनाए जाने के पीछे उद्देश्य है कि समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना, अशिक्षा को दूर करना, सामाजिक एकता बनाए रखना,फिजूलखर्ची और दहेज का लेन.देन बंद कर सामूहिक विवाह अनिवार्य करनाए मृत्यु भोज बंद करना , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और समाज को मुख्यधारा से जोडऩा कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर उन्हें इसके लिए तैयार करना है। शाम 6 बजे समाज के गांव में घर घर सेवालाल महाराज का पूजन पाठ कर भोग लगाया गया। इस दौरान बंजारा युवा संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र जाधव, अरुण पवार, भागवत पवार, अर्जुन गौर, तुकाराम पवार, गजराज राठौड़, ईश्वर जाधव, विजय राठौर, जगदीप जाधव, नवल राठौड़, अशोक राठौड़, छगन राठौड़, अजय राठौर, दरबार जाधव, ईश्वर राठौड़, नंदलाल पवार के साथ समाज के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे।
Hindi News / Burhanpur / बंजारा समाज ने मनाई संत सेवालाल महाराज की जयंती