10 दिन में 70 प्लस वाले 100 बुजुर्गाे के बनाए आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत
- सीइओ ने ली आशा, शिक्षक, सचिवों की कार्यशाला
- 45 हजार 796 का लक्ष्य, 850 लोगों की बनाई आइडी
बुरहानपुर. आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के 6 लाख 5 हजार 401 लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा करने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।अभी तक 87.20 फीसदी कार्ड पंजीयन होने के बाद शेष 12.8 फीसदी लोगों का पंजीयन करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत और नगरीय निकाय के अफसरों को शामिल किया गया है।
बुधवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित ऑडिटोरियम में जिला पंचायत सीइओ सृष्टि देशमुख ने आयुष्मान पंजीयन को लेकर कार्यशाला आयोजित की।अफसरों को अपने लक्ष्य के अनुसार पंजीयन करने के निर्देश दिए। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना में 70 प्लस बुजुर्गाे को भी शामिल किया गया है।जिले का लक्ष्य 45 हजार 796 मिला है। योजना की शुरूआत हुए 10 दिन हो गए,अभी तक 100 बुजुर्गाे का पंजीयन किया गया। जबकि शेष बुजुर्गाे का पंजीयन करने के लिए कर्मचारियों की टीम बनाई जा रही है जो घर,घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगी।
850 कर्मचारियों की आइडी कराए एक्टिव
सीइओ ने कहा कि जिले में युद्ध स्तर पर आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए अभियान चलेगा। इसलिए आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य 850 से अधिक कर्मचारियों की आइडी बनाई गई है।सभी आइडी को दोबारा से एक्टिव की गई। आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र एवं घर, घर जाएंगी।शिक्षक स्कूल स्तर तो पंचायत कर्मी गांव के श्रमिक, मनरेगा मजदूर सहित अन्य कार्याे में लगे लोगों के कार्ड पंजीयन करेंगे।
फैक्ट फाइल
605401 कुल लक्ष्य
527928 पंजीयन
77473 शेष
45796 70 प्लस बुजुर्ग
100 पंजीयन
850 आइडी एक्टिव
06112024बुरहानपुर06: सीइओ ने दिए निर्देश।
06112024बुरहानपुर07: आइडी के लिए लगी भीड़।
Hindi News / Burhanpur / 10 दिन में 70 प्लस वाले 100 बुजुर्गाे के बनाए आयुष्मान कार्ड