scriptBreaking News : फॉरेस्ट अमले पर तीर और गोफन से बड़ा हमला, 10 से अधिक घायल | Arrows fired at forest staff bow and sling 10 injured | Patrika News
बुरहानपुर

Breaking News : फॉरेस्ट अमले पर तीर और गोफन से बड़ा हमला, 10 से अधिक घायल

वन अमले पर चले तीर गोफन, दस से अधिक घायल। स्थानीय ग्रामीणों को भी लगे तीर।

बुरहानपुरMar 11, 2023 / 12:53 pm

Faiz

News

Breaking News : फॉरेस्ट अमले पर तीर और गोफन से बड़ा हमला, 10 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले नेपानगर इलाके के घाघरला जंगल में एक बार फिर अतिक्रमणकारी और वन अमला आमने – सामने आ गया। अतिक्रमणकारियों ने ऐसे तीर – कमान और गोफन चलाए की हमले में करीब दस लोग घायल हो गए। घायलों में वन अमले के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये हैरान कर देने वाली घटना शनिवार सुबह 11 बजे घटी है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है और स्थितियां सामान्य करने की कवायद शुरु कर दी गई है। साथ ही, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- इस मेले में जीवन साथी चुनने आते हैं युवा, 20 साल पहले तक एक दूसरे को पसंद करके यहीं से भाग जाते थे


क्या है मामला ?

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j06yu

दरअसल, दो दिन पहले 200 से अधिक अतिक्रमणकारियों के घाघरला जंगल में घुसने की सूचना मिली थी। इन पर कार्रवाई के लिए निमाड़भर से वन अमला नेपानगर में इकट्ठे हुए और शनिवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग लेकर जंगल में कार्रवाई के लिए पहुंच गए। लेकिन, अतिक्रमण कारियों के जवाबी हमले में जब वन कर्मियों को तीरों से हमले किये गए तो सभी अपनी जान बचाकर वापस लौट आए। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी राहुल कुमार समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया है। फिलहाल, पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हालात सामान्य करने की कवायद कर दी है।

Hindi News / Burhanpur / Breaking News : फॉरेस्ट अमले पर तीर और गोफन से बड़ा हमला, 10 से अधिक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो