ट्रक चालक मौके से फरार नैनवां थाने के एसआई खेमराज मीणा ( Bundi Police ) ने बताया कि मृतक के बड़े भाई मोहनलाल की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
कार घूमी विपरीत दिशा में – प्रत्यक्षदर्शी बिरधी लाल सैनी, प्रधान सैनी ने बताया कि कार व ट्रक की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार विपरीत दिशा में घूम गई। बड़ी मुश्किल से मौजूद लोगों ने कार में फंसे सोहन पांचाल को निकाला। इस दर्दनाक हादसे को देखकर लोगों की रूह कांप उठी।
परिजनों में मचा कोहराम – परिजनों को सुबह घटना का पता चलते ही कोहराम मच गया। परिजनों के आसूं थमने का नाम नही ले रहे थे। पत्नी के साथ छह बेटियां व दो पुत्रों की रुलाई देखकर हर कोई की आँखें भर आईं।