रजलावता पंचायत के सरपंच रामस्वरूप के नेतृत्व में रात आठ बजे गांव के बस स्टैंड पर पहुंचकर जाम लगा दिया और सडक़ पर धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि जेवीवीएनएल के अधिकारियों को चार दिन से जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग करते आ रहे है। बिजली बंद होने से पानी का संकट बना हुआ है। रात को मच्छरों से परेशान हो रहे है।
जाम की सूचना पर नैनवां थाने से एएसआई रमेशचन्द मौके पर पहुंचे। इसी बीच जेवीवीएनएल द्वारा गांव में बिजली चालू करने के लिए जले ट्रांसफार्मर की जगह दस-दस केवीए के दो नए ट्रांसफार्मर भेज कर जेवीवीएनएल के कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाना शुरू किया उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।