दरअसल बूंदी जिले के नैनवा रोड पर स्थित शहनाई गार्डन में आज दो बहनों की एक साथ शादी है। शादी में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही सभी मेहमान और परिवार के सदस्य गार्डन पहुंचे गए। आज सवेरे से बाकि मेहमानों का आना भी जारी था। इस दौरान दोनो बहनों के दादा लाल मोहम्मद भी वहां बैठे थे। जिस टैंट के नजदीक वे बैठे थे वहीं पास ही एसी भी लगा हुआ था। अचानक एसी का कम्प्रेसर फट गया और टैंट में आग लग गई। तेज हवा के कारण एक पल में ही पूरा टैंट आग की चपेट में आ गया। टैंट के पास चार लोग बैठे थे, आग लगने से वे दौड़े और जान बचाई। लेकिन लाल मोहम्मद नहीं दौड़ सके।
हांलाकि परिवार ने कुछ देर में ही अपने स्तर पर लाल मोहम्मद को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मैरिज गार्डन में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे। इस कारण आग समय पर काबू नहीं की जा सकी। फिलहाल पुलिस ने गार्डन को सील कर दिया है। गार्डन संचालक से भी बातचीत की जा रही है।