scriptBundi: मेडिकल स्टूडेंट की मौत पर हंगामा, 6 घंटे बाद टूटा गतिरोध; 5 करोड़ और सरकारी नौकरी पर बनी सहमति | MBBS student death case in Bundi Agreement reached on 5 crore rupees and government job | Patrika News
बूंदी

Bundi: मेडिकल स्टूडेंट की मौत पर हंगामा, 6 घंटे बाद टूटा गतिरोध; 5 करोड़ और सरकारी नौकरी पर बनी सहमति

MBBS student Death Case: राजस्थान के बूंदी जिले में मेडिकल स्टूडेंट लोमश जांगिड़ की सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं व परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

बूंदीJan 27, 2025 / 09:43 am

Anil Prajapat

MBBS student Death Case: बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में मेडिकल स्टूडेंट लोमश जांगिड़ की सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं व परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि, देर शाम कई मांगों के बाद सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हो गया। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रुपए और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र लोमश जांगिड़ अपने एक साथी के साथ तलाव से बूंदी आ रहा था, तभी एनएच-52 पर रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। इलाज के ल‍िए जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्‍टरों ने लोमश को मृत घोष‍ित कर द‍िया।
हादसे के बाद गुस्साए मेडिकल कॉलेज बूंदी के छात्रों ने कलेक्ट्री कार्यालय के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। नाराज स्टूडेंट जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने और सरकारी नौकरी की मांग की। प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

6 घंटे बाद टूटा गतिरोध

विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद छात्रों से समझाइश की गई। लेकिन, वो मांगों पर अड़े रहे। आखिरकार 6 घंटे बाद गतिरोध टूटा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह के नेतृत्व में सफल बातचीत हुई। मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी पर सहमति बनने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
यह भी पढ़ें

बस ने MBBS कर रहे दो छात्रों को कुचला, एक की मौत, गुस्साए छात्रों ने कलेक्ट्री के बाहर लगाया जाम

बस स्टैंड बनाने पर भी सहमति

साथ ही कलक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलेज तक जानी वाली सर्विस रोड पर एक अच्छा बस स्टैंड बनाकर दिया जाएगा। मृतक छात्र के परिजनों को आर्थिक सहायता रोडवेज प्रबंधन देगा।

Hindi News / Bundi / Bundi: मेडिकल स्टूडेंट की मौत पर हंगामा, 6 घंटे बाद टूटा गतिरोध; 5 करोड़ और सरकारी नौकरी पर बनी सहमति

ट्रेंडिंग वीडियो