scriptदस वर्ष से वीरान पड़ा विद्यालय भवन | The school building has been deserted for ten years | Patrika News
बूंदी

दस वर्ष से वीरान पड़ा विद्यालय भवन

बच्चों की चहल पहल वाला लाखों रुपए की लागत से डेढ़ बीघा जमीन में बना स्कूल भवन 10 सालों से देखरेख के अभाव में वीरान पड़ा है।

बूंदीDec 09, 2024 / 05:41 pm

पंकज जोशी

दस वर्ष से वीरान पड़ा विद्यालय भवन

सुवासा चितावा गांव में वीरान पड़ा प्राइमरी स्कूल

सुवासा. बच्चों की चहल पहल वाला लाखों रुपए की लागत से डेढ़ बीघा जमीन में बना स्कूल भवन 10 सालों से देखरेख के अभाव में वीरान पड़ा है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते केशवरायपाटन उपखंड के चितावा ग्राम पंचायत मुख्यालय में राजकीय प्राइमरी स्कूल का भवन मर्ज होने के बाद जर्जर हालत में पहुंच गया है। स्कूल भवन का फर्श जगह-जगह से धंस गया है। स्कूल भवन का मुख्य गेट व सुरक्षा दीवारें समाजकंटकों द्वारा तोड़ दी गई है और ग्रामीणों के द्वारा अपने वाहन स्कूल परिसर में खड़े कर रखे हैं। मुख्य गेट पर ताला नहीं होने से पशुओं का जमावड़ा परिसर में लगा रहता है। ग्रामीणों ने इस भवन की सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 2007 में प्राइमरी स्कूल भवन के लिए डेढ़ बीघा जमीन में सरकार के द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए चार कमरे, एक कीचन, लेटबाथ और पानी की टंकी का निर्माण कराया था, उस समय स्कूल में यहां चहल पहल हुआ करती थी। 2011 में एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया। 2013-14 में सरकार के द्वारा कम बच्चे होने के कारण प्राइमरी स्कूल को माध्यमिक स्कूल चितावा में मर्ज कर दिया गया। उसके बाद से इस भवन का कोई उपयोग नहीं हुआ, जिसके चलते ग्रामीणों के द्वारा अपने निजी वाहन व खेतों की फसल और मशीनें खड़ी करना शुरू कर दिया।
लोगों ने कमरों के गेट तोड़ उपयोग करना शुरू कर दिया और स्कूल के सामान भी चोरी कर ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी स्कूल के मुख्य गेट पर ताला नहीं लगाया जा रहा है और देखभाल नहीं करने से पूरा स्कूल भवन खंडहर में तब्दील होकर अतिक्रमण की चपेट में आता जा रहा है। इसकी सुरक्षा की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी स्कूल भवन पर प्रशासन का ध्यान नहीं होने से लोगों के द्वारा सुरक्षा दीवार तोड़ दी गई है। स्कूल में बनी पानी की टंकी देखरेख का अभाव में जर्जर होती जा रही है।
चितावा प्रधानाचार्य हुसैन मोहम्मद ने बताया स्कूल में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है समय-समय पर स्कूल का निरीक्षण किया जाता है। हमारे पास मरम्मत करने का बजट नहीं है। इस भवन को इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। बजट आने पर स्कूल की मरम्मत करा दी जाएगी। वर्तमान में स्कूल भवन में आंगनबाड़ी संचालित है।

Hindi News / Bundi / दस वर्ष से वीरान पड़ा विद्यालय भवन

ट्रेंडिंग वीडियो