scriptसड़क जर्जर, बस स्टैंड तक नहीं जाएगी रोडवेज | Patrika News
बूंदी

सड़क जर्जर, बस स्टैंड तक नहीं जाएगी रोडवेज

शहर से बूंदी जाने वाली सड़क पर गड्ढे होने से रोडवेज विभाग ने बसों को नहर के नाले पर रोकने के आदेश दिए हैं।

बूंदीSep 19, 2024 / 07:05 pm

पंकज जोशी

केशवरायपाटन. जर्जर सड़क

केशवरायपाटन. शहर से बूंदी जाने वाली सड़क पर गड्ढे होने से रोडवेज विभाग ने बसों को नहर के नाले पर रोकने के आदेश दिए हैं। बूंदी से केशवरायपाटन आने वाली रोडवेज बसें अब तक वैकल्पिक रास्ता से नहर के सहारे होती हुई दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन ईश्वरनगर फाटक से शहर तक आती जाती है।
रेलवे फाटक से नहर के नाले तक जर्जर सड़क होने बूंदी रोडवेज प्रबंधक ने बसों के चालक व परिचालकों को बसों को आबादी से चार किलोमीटर दूर बसों को बायीं मुख्य नहर कापरेन ब्रांच के नाले के पास खड़ी करने के निर्देश दिए हैं। बस चालकों ने बताया कि रेलवे फाटक के पास घुमाव पर गड्ढे होने से बसे पलटने मारने का खतरा उत्पन्न हो गया। एक बार तो बस ड्रेन में तिरछी हो चुकी है। रेलवे फाटक ईश्वरनगर से नहर के नाले तक वैकल्पिक रास्ता सहकारी चीनी मिल चौराहे की फाटक पर ओवरब्रिज बनाने वाले ठेकेदार ने बना रखा था, लेकिन ठेकेदार ने काम बंद करने से अब इस का कोई धणी धोरी नहीं रहा। यह वैकल्पिक रास्ता दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है।

Hindi News / Bundi / सड़क जर्जर, बस स्टैंड तक नहीं जाएगी रोडवेज

ट्रेंडिंग वीडियो