बूंदी

मंत्री ने 101 पट्टे बांटे, लाभार्थियों के खिले चेहरे

जिले में स्वामित्व योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को बायपास रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ।

बूंदीJan 19, 2025 / 05:57 pm

पंकज जोशी

बूंदी. स्वामित्व योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में बांटे गए पट्टों के साथ ग्रामीण व उपस्थित शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर व अन्य।

बूंदी. जिले में स्वामित्व योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को बायपास रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ। जहां शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने जिले के 101 पात्र लाभार्थियों को भौतिक रूप से पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया। पट्टा पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। मंत्री ने इस दौरान एक-एक लाभार्थी से उनका नाम व गांव का नाम पूछा। एक लाभार्थी से चुटकी लेते हुए मंत्री दिलावर ने पूछा कि तुमको पट्टा मिल गया है अब तुम्हारी जमीन पर कोई कब्जा नहीं करेगा।
एक महिला लाभार्थी से पूछा कि प्रधानमंत्री का नाम क्या है, वो कौनसी पार्टी से है। महिला के जवाब नहीं देने पर मंत्री ने बताया कि वो कमल को फूल छ न उकी पार्टी का छ नरेंद्र मोदी जी। पट्टे पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। मंत्री के साथ सभी ने सेल्फी भी ली। इसके बाद मंत्री दिलावर ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वामित्व के अधिकार की सोच को साकार करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के तहत एक साथ बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को उनके आवासों के पट्टों का वितरण किया गया है। इस योजना से मकान बनाने और आजीविका चलाने में उपयोग हो सकेगा। आज योजना के लाभार्थी लाखों के विधिक रूप से मालिक हो गए है। यह योजना संपत्तियों की आर्थिक लाभ प्राप्ति को सुगम बनाने और बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋ ण उपलब्ध कराने, संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों और संपदा कर के बेहतर मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करने तथा व्यापक ग्राम-स्तरीय योजना बनाने में भी मदद करती है।
उन्होंने कहा कि आमजन यह तय करें कि पॉलीथीन का उपयोग किसी भी रूप में नहीं करें और पर्यावरण और जीव संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं। दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार गांवों में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त धन राशि मुहैया करवा रही है। ऐसे में सफाई के कार्य का पैसा सफाई में ही इस्तेमाल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना को नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन तकनीक के माध्यम से गांवों में बसावट क्षेत्रों में घरों के मालिकों को अधिकार पत्र’ प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने के विजन के साथ शुरू किया गया था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया की जिला स्तरीय कार्यक्रम में 17 ग्राम पंचायतों के 30 ग्रामों के 101 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया।
नशा मुक्ति व स्वच्छता की दिलाई शपथ
कार्यक्रम के पश्चात मंत्री दिलावर ने देश को समृद्ध बनाने के लिए सभी को नशा मुक्ति तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, सभापति सरोज अग्रवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया।
तालेड़ा प्रधान ने जताई नाराजगी
समारोह में लाभार्थी को पट्टा वितरण के दौरान मंच पर मंत्री सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया को नहीं बुलाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। संचालन कर्ता की जैसे नजर नीचे कुर्सी में बैठे तालेड़ा प्रधान की तरफ पड़ी तो उन्हें मंच पर बुलाया। इस पर उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष नाराजगी व्यक्त की।
तबादले की गुहार लगाई
कार्यक्रम के दौरान मंत्री के समक्ष ज्ञापन देने वालों की होड़ सी लगी रही। अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने मंत्री के समक्ष पंचायत व पुलिस विभाग को लेकर ज्यादा समस्या बताई। वहीं कहीं व्यक्ति मंत्री के समक्ष ट्रांसफर की अरजी लेकर आए तो मंत्री ने कहा कि अब तबादला कार्य समाप्त हो गया है किसी के ट्रांसफर नहीं होंगे।
पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल भाटिया ने मंत्री से भवानीपुरा के सरंपच व सचिव पर वित्तीय अनियमिता के आरोप का पत्र मंत्री को दिया। भाटिया ने मंत्री के सामने आपबिति बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अनियमितता नहीं हुई, लेकिन भाजपा के एक साल में जमकर भ्रष्ट्राचार हुआ है। इस पर मंत्री दिलावर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा को जांच कराकर तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / मंत्री ने 101 पट्टे बांटे, लाभार्थियों के खिले चेहरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.