भवन के एक कमरे के जर्जर होने हादसे की आशंका से ताला लगा कर बन्द कर दिया गया है और अब एक कमरे में संचालित हो रहा है। यहां नियुक्त एएनएम ही टीकाकरण व अन्य विभागीय कार्यो के साथ यथा सभव मरीजों का प्राथमिक इलाज करती है। कस्बे सहित क्षेत्र के गुहाटा बगली ख़ाकता डपटा झोपड़िया रामगंज डडवाडा समेत करीब एक दर्जन गांवों को इसके क्रमोन्नत होने का इंतजार है।
टीकाकरण के अलावा कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है। मेगा हाइवे के किनारे स्थित होने से दुर्घटनाओं के समय त्वरित चिकित्सा मिल सकती है। अस्पताल को क्रमोन्नत कर पर्याप्त संसाधान उपलब्ध करवाए जाए तो लोगों व घायलों को उपयुक्त उपचार मिल सकता है। लोकसभा अध्यक्ष को इस संदर्भ में पत्र भेजकर अवगत करवा रखा है।
बुद्धि प्रकाश मीणा, सरपंच, लबान
लबान सब सेंटर पर जल्द ही सीएचओ की नियुक्ति की जाएगी संसाधन व भवन की मरमत के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जा चुका है।
ललित मीणा, प्रभारी, राजकीय अस्पताल देईखेड़ा