scriptजिला प्रभारी मंत्री ने खेतों में पहुंचकर देखा फसल खराबा | Patrika News
बूंदी

जिला प्रभारी मंत्री ने खेतों में पहुंचकर देखा फसल खराबा

ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने गुरूवार को बूंदी प्रवास के दौरान हिण्डोली क्षेत्र में बरसात से खराब हुई फसलों का खेतों में पहुंचकर जायजा लिया।

बूंदीSep 12, 2024 / 07:02 pm

पंकज जोशी

जिला प्रभारी मंत्री ने खेतों में पहुंचकर देखा फसल खराबा

हिण्डोली क्षेत्र में खेतों में बरसात से खराब हुई फसलों का जायजा लेते प्रभारी मंत्री।

बूंदी. ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने गुरूवार को बूंदी प्रवास के दौरान हिण्डोली क्षेत्र में बरसात से खराब हुई फसलों का खेतों में पहुंचकर जायजा लिया।

जिला प्रभारी मंत्री हिण्डोली-नैनवां 148-डी के समीप स्थित खेतों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि संबंधित पटवारियों, कृषि पर्यवेक्षक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी क्षेत्र में हुई फसल खराबे की गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंचकर गिरदावरी की रिपोर्ट तैयार करें।
उन्होंने कहा कि मुआवजे से कोई भी काश्तकार वंचित नहीं रहे। बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से निरंतर समन्वय बनाकर मुआवजे संबंधी सभी प्रक्रिया समय पर पूर्ण कराई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, तहसीलदार हिण्डोली कमलेश कुमार कुलदीप, नायब तहसीलदार पवन कुमार मंूदडा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / जिला प्रभारी मंत्री ने खेतों में पहुंचकर देखा फसल खराबा

ट्रेंडिंग वीडियो