खानपुरा पंचायत की राजस्व सीमा व नैनवां नगरपालिका की राजस्व सीमा पर बसे खानपुरा पंचायत के कीरों का झोपड़ा जिस भूमि पर बस हुआ वह भूमि सिवाय चक दर्ज है। आधी भूमि नैनवां पटवार मण्डल में तो आधी भूमि खानपुरा पटवार मण्डल में स्थित है। राजस्व रिकार्ड के अनुसार कीरों का झोपड़ा गांव 36 बीघा 15 बिस्वा रकबे में बसा हुआ है, जिसमें खसरा संख्या 2694 में 19 बीघा 9 बिस्वा, खसरा संख्या 2695 में रकबा आठ बीघा, खसरा संख्या 2997 में तीन बिस्वा, खसरा संख्या 2701 में पांच बीघा व खसरा संख्या 2699 में तीन बीघा सात बिस्वा भूमि पर आबाद है।
कीरों का झोपड़ा को राजस्व गांव का दर्जा नहीं मिलने से गांव जिस भूमि पर बसा हुआ है वह भूमि आबादी में नियमन नहीं हो पाई। तीन दशकों से कई बार प्रशासन गांवों के संग अभियान निकल गए, लेकिन किसी भी अभियान मेें मजरे को गांव का दर्जा नहीं दिया। अब मजरा नैनवां के मास्टर प्लान में शामिल कर लिए जाने से नैनवां नगरपालिका की पेराफेरी बेल्ट में आ गया। नैनवां नगरपालिका की पेराफेरी बेल्ट में होने से राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 90 ए के तहत अरबन रिजेबल लिमिट या पेराफेरी बेल्ट में नियमन करने पर लगाई रोक भी बाधा बन गई थी।