scriptइफ्तार से पहले आखिर क्यों करते है इस फल का सेवन… क्या है इसकी पौराणिक और वैज्ञानिक मान्यता जानने के लिए पढि़ए यह खबर… | Ramzan Start Many varieties khajoor in market | Patrika News
बूंदी

इफ्तार से पहले आखिर क्यों करते है इस फल का सेवन… क्या है इसकी पौराणिक और वैज्ञानिक मान्यता जानने के लिए पढि़ए यह खबर…

यह खजूर कुछ खास है हुजूर…रमजान में खजूर का खास महत्व

बूंदीMay 19, 2018 / 01:38 pm

Suraksha Rajora

बूंदी. ऐसे तो आम दिनों में भी लोग खजूर खाना पसंद करते है लेकिन रमजान में इसकी अहमियत काफी बढ़ जाती है। रमजान में रोजेदारों के लिए खजूर से रोजा खोलना सुन्नत माना जाता है। यही वजह है कि शहर के बाजार में खजूर की कई वैरायटी देखने को मिल रही है।
रोजेदार विदेश से आने वाले खजूर के अलावा मुबंई का फर्द खजूर भी खूब पंसद कर रहें है। रमजान के दिनों में खजूर बेचने वाले बताते है कि वे कोटा से माल लाते है जहां सऊदीअरब, इराक ओर ईरान से आई खजूर की तमाम किस्में उपलब्ध रहती है। सबसे ज्यादा डिमांड ईरान खजूर की होती है। जिसकी कीमत १२० रूपए किलो है।
खजूर विक्रेता विनोद का कहना है कि इस बार बाजार में बिना बीज वाला खजूर भी मौजूद है। वे बताते है कि ज्यादातर रोजेदारों ने खजूर की खरीद पहले ही कर लीथी, लेकिन अब भी इनकी डिमांड कम नही हुई है। रोजेदार एक दूसरे को गिफ्ट देने के लिए भी खजूर खरीद रहें है। ज्यादातर माल पैकिंग में ही रखा जाता है।

खजूर का महत्व-


रमजान के महीने में हर दिन रोजा रखने वाले मुस्लिम परिवार दिनभर भूखाप्यासा और दुआओं में बने रहने के बाद सूर्यास्त पर पूरा परिवार इफ्तार करता है मान्यता के अनुसार इफ्तार से पहले खजूर से अपना रोजा खोलना होता है। हदीस पैगम्बर मुहम्मद के शब्दों का संग्रह में कई उदाहरण है , जहां इफ्तार से में फल को बहुत महत्व दिया गया है।
पैगम्बर से एक अच्छे मुस्लिम की तुलना एक खजूर के पेड़ से की है। मान्यता है कि उपवास तोडऩा है तो खजूर से ही तोडऩा चाहिए अगर खजूर नही है तो पानी से भी तोडा़ जा सकता है क्योकि वह शुद्ध है।

वहीं वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार खजूर के साथ उपवास तोडऩे का सांस्कृतिक महत्व तो है ही साथ ही यह शरीर में ऊर्जा का संचार करता है, दिनभर उपवास से शरीर की ऊर्जा नष्ट हो सकती है और डीहाईड्रेट हो सकता है ऐसे में कम रक्त शर्करा, सिरदर्द और सुस्ती महसूस हो सकती है, उपवास में खजूर लेने से यह शरीर के पाचन रस को छिपाने के लिए भोजन के प्रवाह में लेने के लिए सक्रिय करता है।

खजूर कार्बोहाइड्रेट और फाइबर से भरे हुए होते है फाइबर शरीर को भरा हुआ महसूस कराता है ओर भूख महसूस करने से रोकता है। दिल के रोगियों के लिए भी खजूर असरदायी है इसमें 54 फीसदी चीनी ओर 7फीसदी प्रोटीन युक्त होता है। यह उच्च मैग्रीशियम आहार है जो शरीर में कैल्शियम, विटामिन डी ओर इलेक्ट्रोलाइट्स के स्तर को नियत्रित करता है।

Hindi News / Bundi / इफ्तार से पहले आखिर क्यों करते है इस फल का सेवन… क्या है इसकी पौराणिक और वैज्ञानिक मान्यता जानने के लिए पढि़ए यह खबर…

ट्रेंडिंग वीडियो