चार साल है पुराना मामला
चार साल पुराने मामले में एक बार फिर से बूंदी एसीजेएम कोर्ट में पेश अभिनेत्री पायल रोहतगी पेश हुईं। एसीजेएम कोर्ट ने 10 जुलाई को आरोप पत्र पर फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट ने 11 जुलाई को फिर से पायल रोहतगी को वापस पेश होने का निर्देश जारी किया। कोर्ट ने आज धारा 504, 505 (2) और आईटी एक्ट की धारा 67 में रोहतगी के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अब पायल रोहतगी बड़ी मुसीबत में फंस सकती हैं। आरोप पत्र दर्ज होने के बाद अब सिर्फ फैसले का इंतजार है। इससे पूर्व पायल रोहतगी अप्रैल 2023 को कोर्ट में पेश हुई थी।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Election : पूर्व भाजपा एमएलए के बेटे ने बहन को दी धमकी, चुनाव लड़ा तो ट्रेन के आगे फेंका दूंगा, कांग्रेस ने कसा तंज
सुनवाई चार्जशीट पर है अगर दर्ज हुई तो….
पायल के खिलाफ कोर्ट में बहस कर रहे वकील देवराज गोचर ने कहा, पायल अगर तथ्य सही से पेश नहीं पाई तो कोर्ट चार्जशीट दर्ज करेगा। अगर चार्जशीट दर्ज हुई तो आरोप सिद्ध होंगे और पायल को जेल जाना पड़ सकता है।
पायल रोहतगी होगी 3 साल की सजा!
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री पायल रोहतगी पर जिन धाराओं में आरोप तय हैं अगर वो सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें अधिकृत 3 साल तक की सजा हो सकती है। और पांच लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। जबकि जानबूझकर अपमान करने को लेकर लगाई गई आईपीसी धारा 504 के तहत तीन वर्ष कारावास या आर्थिक दण्ड या दोनों हो सकती हैं।
एक दिन जेल में गुजारना पड़ा था
बूंदी सदर थाना पुलिस ने 10 अक्टूबर 2019 को आईटी एक्ट में फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अभिनेत्री पायल को 15 दिसम्बर 2019 को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। 16 दिसम्बर 2019 को कोर्ट में पेश किया था और पायल रोहतगी को 1 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा। अगले दिन जमानत मिल गई थी। तब से वह जमानत पर हैं।
यह भी पढ़ें – Jaipur Crime : बेखौफ पति ने थाने में दिया पत्नी को तलाक, पुलिस भौंचक्की पत्नी हुई बेबस