मंडी में व्यवस्था सुधार के लिए बुलाई सचिव ने बैठक
मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा ने सोमवार शाम को चंडारो व हम्मालों के बीच में विवाद होने के बाद में सभी वर्ग के लोगों की बैठक बुलाई। बैठक में मंडी के नियम कानून के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी गई।मंडी सचिव ने व्यापारियों को भी रोजाना बिकने वाले माल का रोजाना लदान करने के निर्देश दिए।वहीं मंडी में बेवजह उत्पात मचाने वाले व लड़ाई झगड़ा करने वालों के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की बैठक में आम समिति बनी।
बिना उद्घाटन के ही प्लेटफार्म पर बिका माल
मंडी में चल रहे सात नंबर प्लेटफार्म पर निर्माणाधीन कार्य में ही मंगलवार को मजबूरन माल बेचना पड़ा।यहां पर मंडी में माल की आवक होने के बाद में 7 नम्बर प्लेटफार्म पर किसानों द्वारा धान खाली करने के बाद मजबूरन बिना उद्घाटन के ही उक्त प्लेटफार्म पर धान नीलामी का कार्य किया गया।