तेज हवाओं से खेतों में आड़ी पड़ी धान की फसल
कस्बे सहित क्षेत्र में गुरुवार शाम को अंधड़ चलने के कारण खेतों में धान की फसल आड़ी पड़ गई। किसान मोहित चौधरी, धर्मेंद्र मीणा, रामहेत गुर्जर आदि ने बताया हवा चलने से आसपास के की खेतों में धान की फसल आड़ी पडक़र जमीन के चिपक गई, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा ।
नोताडा.कस्बे सहित क्षेत्र में गुरुवार शाम को अंधड़ चलने के कारण खेतों में धान की फसल आड़ी पड़ गई। किसान मोहित चौधरी, धर्मेंद्र मीणा, रामहेत गुर्जर आदि ने बताया हवा चलने से आसपास के की खेतों में धान की फसल आड़ी पडक़र जमीन के चिपक गई, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा ।
आकोदा. क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामचंद्रजी का खेड़ा व आकोदा के आप-पास के क्षेत्र में गुरुवार शाम को तेज बारिश और तेज हवा के साथ हल्की बरसात होने के कारण धान की फसलें आड़ी पड़ गई। अभी धान में बालिया निकल रही है, जिनमें चावल बन रहे हैं। आड़ी पड़ गयी है। किसानों ने धान कि फसलों का जल्दी ही सर्वे करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।
Hindi News / Bundi / तेज हवाओं से खेतों में आड़ी पड़ी धान की फसल