मुख्य वक्ता साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट सागर कुमार जैन ने कहा कि ऑनलाइन रहते हुए सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी प्रकार के फाइल पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि वायरस संलग्न हो सकता हैं (फाइल पीडीएफ, फोटो, वीडियो आदि में भी प्राप्त हो सकती हैं ) जैन ने कार्यशाला में सबको प्रैक्टिकल जानकारी देकर सबके डिवाइस सुरक्षित कैसे करते है उसके बारे में जागरूक किया। साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यशाला में पासवर्ड सिक्युरिटी, सोशल मीडिया,वीडियो गेम के नुकसान, वीडियो कॉल में सावधानी एवं डिवाइस सुरक्षा आदि के बारे में बताया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.रामलाल मीणा थे। अध्यक्षता पशुधन विकास डॉ.ओमप्रकाश मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नवीन शर्मा रहे। कार्यशाला में उपिस्थत पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी शंकाओ का समाधान के लिए सवाल किए। जिसका एक्सपर्ट ने सरल तरीके से जवाब देकर हमेशा सजग रहने को कहा।
कार्यशाला में डॉ.राजीव , डॉ.शंकरलाल, डॉ गौतम, डॉ.भूपेन्द्र जाटव, डॉ. कौशल गुप्ता, डॉ.महावीर खत्री, डॉ.विजय मीणा, डॉ.विजय श्रीराव, डॉ.हरिओम मीणा, डॉ.देवराज मीणा, डॉ.जितेंद्र गौर, पशुधन सहायक शंकरलाल अग्रवाल, किशन , श्वेता गोस्वामी व स्नेहलता खंगाार ने भी साइबर जागरूकता को लेकर मंच से अपनी बात रखी।
चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के मुख्य संरक्षक पुरुषोतम पारीक ने कहा की साइबर ठगी के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा। विभिन्न राजकीय संस्थाओ, स्वयंसेवी संस्थाओ,समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जागृति अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत नुक्कड़ सभाएं की जाएगी। साथ ही आम लोगों के बीच पहुंचकर उनको साइबर ठगी के बारे जानकारी व सुरक्षित रहने के उपाय व तरीके बताए जाएंगे। पारीक ने कहा की इस अभियान के तहत राज्य सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए जगह-जगह कार्यशाला आयोजित की जाएगी।