बूंदी

सीमाज्ञान के बाद विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण हुआ तो संस्था प्रधान जिम्मेदार

शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में गुरुवार को नायब तहसीलदार बालकृष्ण भट्ट की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक हुई।

बूंदीJan 24, 2025 / 05:52 pm

पंकज जोशी

नैनवां. ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में मौजूद पीईईओ व यूसीईईओ।

नैनवां. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में गुरुवार को नायब तहसीलदार बालकृष्ण भट्ट की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक हुई।
बैठक में नायब तहसीलदार ने विद्यालयों की भूमि सीमाज्ञान, विद्यालय भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाया जाएगा। सीमाज्ञान करवाने के बाद दोबारा विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण होता है तो उसकी जिम्मेदारी विद्यालय के संस्था प्रधान की होगी। संस्था प्रधान तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए।
वार्ताकार कंचन कराडिया ने एसएनए में प्राप्त सभी कॉम्पोनेंट्स की राशि को खर्च किए जाने की जानकारी दी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जरखोदा के प्राधानाचार्य जयदयाल गोयल ने परीक्षा उन्नयन व्याख्यान दिया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश बुनकर द्वारा संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर अपार आईडी, आधार, जनाधार ऑथेंटिकेशन खर्चा को शत प्रतिशत पूरा किया जाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल ने आईसीटी लेब के निस्तारण, विद्यालयों में पड़े हुए अप्रचलित एवं अनुपयोगी सामान के नीलामी प्रक्रिया से निस्तारण, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की फीडिंग को लॉक करने के दिशा निर्देश प्रदान किए। संदर्भ व्यक्ति शांतिलाल नागर, कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश नागर व प्रधानाचार्य एवं यूसीईईओ विभा गौतम द्वारा निष्पादन समिति के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। संचालन सन्दर्भ व्यक्ति लक्ष्मण लाल माली ने किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / सीमाज्ञान के बाद विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण हुआ तो संस्था प्रधान जिम्मेदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.