पथ संचलन 20 को
हिण्डोली. कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड की ओर रविवार को शताब्दी वर्ष प्रवेश के मौके पर पथ संचलन निकाला जाएगा।पथ संचलन की तैयारियों को लेकर कस्बेवासियों में उत्साह बना हुआ है। युवाओं द्वारा घर घर जाकर स्वयं सेवकों से संपर्क किया जा रहा है। रविवार को दोपहर 2 बजे माली छात्रावास से पथ संचलन शुरू होगा। पथ संचलन कस्बें के विभिन्न मौहल्लों से होते हुए निकलेगा। कस्बें में कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाने व पथ संचलन का मार्ग तय किया जा रहा है।