scriptजगत में मनुष्य जन्म श्रेष्ठ,पथ संचलन में मिलाए कदम | Patrika News
बूंदी

जगत में मनुष्य जन्म श्रेष्ठ,पथ संचलन में मिलाए कदम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़ौदिया उपखण्ड के द्वारा बड़ोदिया में पथ संचलन निकला गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला संपर्क प्रमुख लोकेश वशिष्ठ रहे।

बूंदीOct 18, 2024 / 12:08 pm

Narendra Agarwal

जगत में मनुष्य जन्म श्रेष्ठ,पथ संचलन में मिलाए कदम

हिण्डोली. पथ संचलन निकालते हुए।

हिण्डोली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़ौदिया उपखण्ड के द्वारा बड़ोदिया में पथ संचलन निकला गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला संपर्क प्रमुख लोकेश वशिष्ठ रहे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्राणी जगत में मनुष्य के रूप में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। संघ 1925 से शुरू होकर एक विशाल वट वृक्ष के रूप में स्थापित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवर लाल ने की। विशिष्ट अतिथि नरसिंह दास नृसिंह आश्रम रहे। संघ स्थान से शुरु हुआ संचलन रेगर मोहल्ला, टंकी मोहल्ला, रामासा की बावड़ी, चौमुखा बाजार, जान राय जी, चौकपाड़ा, घाटी की माताजी, खाती गली, लालबाई माताजी, मेघवाल मोहल्ला से सदर बाजार होते हुए वापस संघ स्थान पहुंचा। गांव के गली मोहल्ले में हर जगह पुष्प वर्षा की गई। पथ संचलन को लेकर उत्साह का माहौल रहा।

पथ संचलन 20 को
हिण्डोली. कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड की ओर रविवार को शताब्दी वर्ष प्रवेश के मौके पर पथ संचलन निकाला जाएगा।पथ संचलन की तैयारियों को लेकर कस्बेवासियों में उत्साह बना हुआ है। युवाओं द्वारा घर घर जाकर स्वयं सेवकों से संपर्क किया जा रहा है। रविवार को दोपहर 2 बजे माली छात्रावास से पथ संचलन शुरू होगा। पथ संचलन कस्बें के विभिन्न मौहल्लों से होते हुए निकलेगा। कस्बें में कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाने व पथ संचलन का मार्ग तय किया जा रहा है।

Hindi News / Bundi / जगत में मनुष्य जन्म श्रेष्ठ,पथ संचलन में मिलाए कदम

ट्रेंडिंग वीडियो