scriptग्रेवल सड़क उखाड़ी, किसानों ने जताया रोष | Patrika News
बूंदी

ग्रेवल सड़क उखाड़ी, किसानों ने जताया रोष

कापरेन ब्रांच की ढगारिया डिस्ट्रीब्यूटरी के नोताडा माइनर पर चल रहे पक्के निर्माण कार्य के दौरान नहर के दोनों साइडों पर सुरक्षा दीवार बनाई गई थी

बूंदीDec 08, 2024 / 05:18 pm

पंकज जोशी

ग्रेवल सड़क उखाड़ी, किसानों ने जताया रोष

नोताडा माईनर पर नहर निर्माण कार्य के द्वारा रास्ता का ग्रेवल खोदकर सुरक्षा दीवार के समीप लगाने पर रोष जताते किसान।

नोताडा. कापरेन ब्रांच की ढगारिया डिस्ट्रीब्यूटरी के नोताडा माइनर पर चल रहे पक्के निर्माण कार्य के दौरान नहर के दोनों साइडों पर सुरक्षा दीवार बनाई गई थी, जिसमें संवेदक द्वारा रास्ते की ग्रेवल उठाकर नहर की सुरक्षा दीवार के समीप डाल दिया गया, जिससे रास्ता बीच में से गहरा हो गया।
किसान जगदीश बोहरा, बाबूलाल गोस्वामी, मायाराम गुर्जर ,किशन मीणा आदि ने रोष जताते हुए बताया कि इस रास्ते पर सालभर पहले ही ग्रेवल डाला गया था, लेकिन संवेदक द्वारा सुरक्षा दीवार के किनारे मिट्टी डालने के साथ ही ग्रेवल भी उखाड़ दिया। करीब आधे किमी का ग्रेवल उखाड़ने से नहर की साइड ऊंचाई हो गई और रास्ते में गहराई हो गई, जिससे रास्ते में पानी भरने और बरसात में खराब होने की चिंता बढ़ गई। किसानों ने रोष जताते हुए बताया की जल्द रास्ते पर वापस ग्रेवल नहीं किया जाता है तो आगे की रुपरेखा बनाई जाएगी।
अगर रास्ते का ग्रेवल खोदकर डाला गया है तो मै संवेदक को तुरंत अवगत करवाता हूं और उस रास्ते पर ग्रेवल मंगवाकर डलवाने के लिए कहता हूं ।
देवेन्द्र अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता सीएडी

Hindi News / Bundi / ग्रेवल सड़क उखाड़ी, किसानों ने जताया रोष

ट्रेंडिंग वीडियो