नैनवां के विकास अधिकारी रहे ग्यारसीलाल मीणा का तबादला कर उनके स्थान पर बांसवाड़ा जिले की अरथूना पंचायत समिति के विकास अधिकारी नरेन्द्रसिंह झाला को नैनवां पंचायत समिति के विकास अधिकारी के पद पर पदस्थापित किया था।
बांसवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने नरेन्द्रसिंह झाला को 23 अक्टूबर नैनवां के लिए रिलीव कर दिया था। जो नैनवां में कार्यभार ग्रहण करने नहीं आ रहे। इधर बूंदी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नैनवां पंचायत समिति में रिक्त पड़े विकास अधिकारी के पद पर दो माह में ही चार कार्यवाहक विकास अधिकारी बदल दिए।
नैनवां से स्थानान्तरित विकास अधिकारी ग्यारसीलाल मीणा 16 अक्टूबर को कार्यमुक्त हुए तो सहायक विकास अधिकारी पारसकुमार जैन को अधिकारी का कार्यभार देकर गए थे। पारसकुमार जैन दो दिन ही कार्यवाहक विकास अधिकारी रहे। दो दिन बाद ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 18 अक्टूबर को आदेश जारी कर सहायक अभियंता मुकेश सैनी को कार्यवाहक विकास अधिकारी नियुक्त कर दिया। फिर चार दिन बाद ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 22 अक्टूबर को दूसरा आदेश जारी कर अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र जैन को कार्यवाहक विकास अधिकारी नियुक्त कर दिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राजेन्द्र जैन की जगह अब जिला परिषद में कार्यरत अतिरिक्त विकास अधिकारी को कार्यवाहक विकास अधिकारी नियुक्त किया है।