पांच करोड़ से नाला जीर्णोद्धार एवं नाले के शेष पैच का विकास और बीस करोड़ की लागत से नवीन आवासीय योजना व वाणिज्यिक योजना का विकास करना प्रस्तावित किया गया है।
सभापति ने बताया कि शहर में अंहिसा सर्कल, लंकागेट सर्कल का आधुनिकीकरण किया जाएगा। वहीं चौगान गेट के पास नया सर्कल विकसित किया जाएगा। वहीं चितौड़ रोड चौराहा, कॉलेज सर्कल, नैनवां रोड पर माटुंदा मोड़ चौराहा, खोजागेट पर सर्कल विकसित कर दर्शनीय बनाए जाएंगे। पूर्व में अंहिसा सर्कल के पास बुर्ज की ओर से तिराहे पर लाइङ्क्षटग कर सौन्दर्यकरण किया गया था, जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, इसकों आधुनिक लाइङ्क्षटग कर वापस दर्शनीय बनाया जाएगा। शहर नागर सागर कुण्ड की साफ सफाई करवा कर इसके मध्य में फव्वारे व लाइङ्क्षटग करवाई जाएगी तथा कुण्ड में पानी की पूर्ति के लिए पास ही बोङ्क्षरग भी करवाया जाएगा।
शहर के विकास के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की भी कवायद की गई है। सभापति ने बताया कि पार्षदों से चर्चा करने एवं आम लोगों से सुझावों के बाद दस करोड़ की लागत से विरासत का जीर्णोद्धार एवं बावड़ी, तालाब, द्वार एवं ऐतिहासिक का संरक्षण का कार्य किया जाना प्रस्तावित किया गया है। वहीं इसके अलावा इस करोड़ से पर्यटक सुविधा का विकास व बढ़ावा देना शामिल है।