पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पानीपथ (हरियाणा) थाना इलाके के सिवाह चांदनीबाग निवासी राकेश उर्फ पप्पू को बूंदी जेल से पुलिस यहां न्यायालय में पेशी पर लेकर आई थी।तभी दोपहर करीब सवा दो बजे एडीजे-२ में आरोपित को पेश करके चालानी गार्ड वापस लौट रहे थे। तभी न्यायालय परिसर में ही कुछ दूरी पर घात लगाकर बैठे दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक ने जहां हवाई फायर किए, वहीं दूसरे युवक ने राकेश को निशाना बनाया। राकेश को तीन गोली लगी। फायरिंग होते ही चालानी गार्ड भाग छूटे। कैदी राकेश जमीन पर गिर गया। फायरिंग कर रहे युवक रुके नहीं। वे हवाई फायर करते हुए पुलिस चौकी के निकट एक अन्य साथी की बाइक पर सवार होकर भाग निकले।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कराई।
दहशत का हो गया माहौल
सरेआम गोली मारने की घटना और न्यायालय में अंधाधुंध हवाई फायर करने से दहशत का माहौल हो गया। दहशत इतनी कि किसी ने आरोपितों को पकडऩे की जहमत नहीं उठाई। जबकि पास ही दो दर्जन से अधिक चालानी गार्ड मौजूद थे। बाहर गेट पर पुलिस तैनात थी।जब न्यायालय परिसर के मुख्य दरवाजे पर फायरिंग हुई तो सब रास्ते से हट गए।
बेखौफ थे हमलावर
दोपहर को भरी अदालत में लगातार की गई फायरिंग से हमलावर बेखौफ नजर आए। तीनों युवकों ने मुंह नहीं ढक रखा था।उन्होंने खूब आराम से करीब सात मिनट तक फायरिंग की और मौके से भाग छूटे। हमलावरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं था। यही कारण रहा कि उन्होंने पुलिस हिरासत में ही कैदी पर गोलियां दाग दी।