scriptमहेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन 15 मार्च को, किया फोल्डर का विमोचन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Mahesh Credit Co-operative Society,An | Patrika News
बूंदी

महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन 15 मार्च को, किया फोल्डर का विमोचन

महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की गुरुवार रात हुई बैठक में वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया किया।

बूंदीFeb 28, 2020 / 09:50 pm

पंकज जोशी

महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन 15 मार्च को, किया फोल्डर का विमोचन

महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन 15 मार्च को, किया फोल्डर का विमोचन

महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन 15 मार्च को, किया फोल्डर का विमोचन
बूंदी. महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की गुरुवार रात हुई बैठक में वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया किया। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी ने की।
सचिव नारायण मंडोवरा ने बताया कि 15 मार्च को जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर साढ़े तीन बजे से होने वाले अधिवेशन के फोल्डर का विमोचन संचालक मण्डल सदस्यों ने कार्यालय में किया। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सनदी लेखाकारों, शिक्षा के क्षेत्र, विशिष्ठ प्रतिभाओं व उत्कृष्ट अंशधारियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं भारतीय संस्कृति के विविध रंगों से रंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। बैठक में सोसायटी की प्रगति व आवश्यकता के अनुरूप सुविधाओं में विस्तार करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वर मंडोवरा व धन्यवाद उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता ने ज्ञापित किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष सोहन बाहेती, निदेशक मनीष मंत्री, सत्यप्रकाश नुवाल, मीनाक्षी काबरा, सोनल मूंदड़ा, पुरुषोत्तम नुवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य रमेश माहेश्वरी व नरेश लाठी उपस्थित रहे।
‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ से मुक्त होगा
अध्यक्ष लाठी ने जन कल्याण व राष्ट्र निर्माण में सहकारिता का अतुलनीय योगदान बताते हुए कहा कि वार्षिक अधिवेशन ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से समाज के विकास में भागीदारी निभाना सहकारिता का आधार है।

Hindi News / Bundi / महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन 15 मार्च को, किया फोल्डर का विमोचन

ट्रेंडिंग वीडियो