मार्ग किया परिवर्तित
ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने के बाद ही जाम हटाने की घोषणा के बाद पुलिस ने हाइवे पर वाहनों आवागमन को एसएच-34 पर डायवर्ट कराया। उनियारा की ओर से आने वाले वाहनों को पलाई गांव के पास से नगरफोर्ट मार्ग से नैनवां की ओर व नैनवां की ओर से आने वाले वाहनों को सुवानियां, नगरफोर्ट होते हुए उनियारा की ओर निकाला।
तहसीलदार का कहना
तहसीलदार अमितेश मीणा ने बताया कि ग्रामीणों का समझाकर जाम को हटवा दिया है। ग्रामीणों की विद्यालय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग थी। कानूनगो, पटवारी व पुलिस जाप्ता भेजकर विद्यालय भूमि पर हो रहे अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाकर खाई फें सिंग का कार्य शुरू करवा दिया है। पक्के निर्माणों को हटाने के लिए अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर दिए है। नोटिस के बाद की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पक्के अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।