जाम के दौरान इन्द्रगढ़, लाखेरी, गेंडोली, देहीखेड़ा थाने का पुलिस जाप्ता तैनात रहा। मौके पर लाखेरी पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र नागर, इंद्रगढ़ तहसीलदार राजेंद्र कुमार मीणा, इंद्रगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, लाखेरी थाना अधिकारी सुभाष चंद शर्मा, थाना अधिकारी चंद्रभान ङ्क्षसह, सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा। करीब ढाई घंटे स्टेट हाइवे जाम रहा।
बाद में अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए टोल फ्री करने की मांग के बदले मासिक पास में छूट देने के प्रस्ताव पर चर्चा की। समझाइश के बाद स्टेट हाइवे से जाम तो हटा दिया लेकिन 20 किलोमीटर के क्षेत्र के निजी वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग पर सहमति नहीं बन पाई। टोल मैनेजर प्रदीप राठी, इंद्रगढ़ टोल मैनेजर प्रकाश मौके पर मौजूद रहे।
पूर्व में भी क्षेत्रवासी टोल मुक्त की मांग को लेकर जाम लगा चुके लेकिन क्षेत्रवासियों का स्थाई समाधान नहीं निकल पाया। संयुक्त आदिवासी विकास समिति इन्द्रगढ़ ने स्थानीय वाहनों को टोल मुक्ति की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को पूर्व में ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया था। ज्ञापन के बाद 21 सितंबर को कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा इंद्रगढ़ टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल अधिकारियों से वार्ता की थी लेकिन फिर भी आज तक क्षेत्र वासियों के यहां टोल मुक्त नहीं हो पाए।
क्षेत्रवासियों की मांग थी कि 20 किलोमीटर क्षेत्र के निजी वाहनों को टोल मुक्त किया जाए। इस मांग पर कोई सहमति नहीं बनी। इनको नियमानुसार बता दिया गया है कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि लोकल को टोल मुक्त किया जाए। लोकल के लिए मंथली पास की व्यवस्था हैजो दस्तावेज के आधार पर मासिक पास दिया जाएगा।
प्रदीप राठी, टोल मैनेजर