scriptRajasthan Patrika Foundation Day: युवाओं, महिलाओं ने बढ़चढकऱ किया 102 यूनिट रक्तदान | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Blood Donation, Camp, Blood Donor, E | Patrika News
बूंदी

Rajasthan Patrika Foundation Day: युवाओं, महिलाओं ने बढ़चढकऱ किया 102 यूनिट रक्तदान

राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को भारत विकास परिषद शाखा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया।

बूंदीMar 08, 2022 / 01:29 pm

Narendra Agarwal

Rajasthan Patrika Foundation Day: युवाओं, महिलाओं सहित समाजसेवियों ने बढ़चढकऱ किया रक्तदान

Rajasthan Patrika Foundation Day: युवाओं, महिलाओं सहित समाजसेवियों ने बढ़चढकऱ किया रक्तदान

कापरेन में हुआ 102 यूनिट रक्त संग्रह

कापरेन . राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को भारत विकास परिषद शाखा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों लोगों का उत्साह देखते ही बना। युवाओं, महिलाओं सहित समाजसेवियों ने बढ़चढकऱ रक्तदान करने को भाग लिया। स्वैच्छिक रक्तदान किया।


शाम तक शिविर में 102 यूनिट रक्तदान संग्रह हुआ। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सुरेश मीणा, भारत विकास परिषद समग्र ग्राम विकास प्रकल्प के राष्ट्रीय मंत्री ललित टेलर, पालिका उपाध्यक्ष हेमंत गौतम, भाविप चिकित्सालय कोटा डॉ. रोमी साहनी सहित परिषद के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के बलराम राठौर ने पहली बार और भाजपा अध्यक्ष लोकेश बागड़ा ने 21वीं बार रक्तदान किया। शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष अविनाश दीक्षित, सचिव सत्यनारायण गौतम, प्रांतीय कार्यकरणी सदस्य प्रदीप गुप्ता, कौशल मालव, सूर्यप्रकाश गौतम, जयप्रकाश शर्मा, जितेंद्र पापड़ीवाल, शिक्षक संघ के हरिओम मालव, परिषद की महिला शाखा की आशा टेलर, योगिता गुर्जर, रेखा शर्मा ने योगदान किया। शिविर में पार्षद विनोद जैन काका, अनिल बागड़ा, एबीवीपी, सेवा भारती, शिक्षक संघ, अखाड़ा संघ, बजरंग दल का सहयोग रहा। शिविर में भाजपा के ओबीसी मण्डल अध्यक्ष बलराम राठौर सपत्नीक मनभर बाई के साथ रक्तदान करने पहुंचे। दोनों ने पहली बार रक्तदान किया।

 

पंचामृत से स्नान करवाकर की मंगला आरती
नोताड़ा . पत्रिका हाड़ौती महोत्सव की शुरुआत सोमवार को अलसुबह साढ़े पांच बजे रघुनाथजी महाराज मठ मंदिर पर भगवान को पंचामृत से स्नान करवाकर मंगला आरती से हुई। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को भगवान के चरणामृत पिलाया गया। रामस्तुति की गई। इस दौरान रघुनाथजी महाराज मठ मंदिर के महन्त महेंद्रदास महाराज, बाबा तुलसीदास महाराज, सरपंच रामदेव पहाडिय़ा, जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, भारतीय किसान महासंघ के कांशीराम मालव, भाजपा लाखेरी ग्रामीण मण्डल ओबीसी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष ब्रह्मानंद गोचर, पन्नालाल गौड़, विजेन्द्र मीणा आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / Rajasthan Patrika Foundation Day: युवाओं, महिलाओं ने बढ़चढकऱ किया 102 यूनिट रक्तदान

ट्रेंडिंग वीडियो